बेमेतरा

छात्रावास में वृक्षारोपण कर मनाया गया आदिवासी दिवस
10-Aug-2022 3:43 PM
छात्रावास में वृक्षारोपण कर मनाया गया आदिवासी दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 अगस्त। 
वृक्षारोपण, खेलकूद एवं सांस्कृति कार्यक्रम के आयोजन के साथ आज विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग जिला बेमेतरा श्रीमती मेनका चन्द्राकर की उपस्थिति में प्री.मै. अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास बेमेतरा में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया ।

इस अवसर पर विभिन्न खेल कूद का आयोजन किया गया। फुगड़ी प्रतियोगिता मीडिल वर्ग की बालिकाओ में प्रथम स्थान टिकेश्वरी, द्वितीय स्थान जैसमीन, तृतीय स्थान उषा तथा फुगड़ी प्रतियोगिता हाई स्कूल में प्रथम चॉदनी मार्कण्डेय, द्वितीय ईशिका, तृतीय पिंकी प्रथम मुकेश्वरी, द्वितीय मोनिका गंधर्व एवं रेशमी तृतीय स्थान पर रहे व महिला कर्मचारियो का कुर्सी दौड़ आयोजित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर कलिता लहरी द्वितीय स्थान पर रिना पाटिल तृतीय स्थान पर शकुन बाई साहू। कार्यक्रम कोमल ठाकुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पंचायत देवकर उपस्थित थे। सभी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बेमेतरा एवं अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर आदिवासी विकास विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों समाज के श्री हेमंत ध्रुव एवं श्रीमती बिबसत ध्रुव को विभाग में उनके अभूतपूर्व योगदान नगद राशि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों एवं बालिकाओ द्वारा छात्रावास में वृक्षारोपण किया गया । खेलकूद के पश्चात् छात्रावास के छात्राओ हेतु विशेष भोजन व्यवस्था रखा गया । जिसमें सभी अतिथियों एवं सभी कर्मचारियों ने एक साथ भोजन ग्रहण किया । इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षिका सुश्री रेणु साहू तथा छात्रावासी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news