दुर्ग

बारिश से नदी-नाले उफान पर
10-Aug-2022 3:44 PM
बारिश से नदी-नाले उफान पर

मोंगरा, घुमरिया एवं सूखनाला बैराज से पानी शिवनाथ में छोड़ा जा रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 10 अगस्त।
लगातार हो रही बारिश से जलाशयों में जल का आवक बढ़ा है बैराजों में बढ़ते जल के आवक को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से मोंगरा, घुमरिया एवं सूखनाला बैराज से लगभग 20 हजार क्यूसेक पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा जा रहा है।  मंगलवार को दिन भर झड़ी होती रही इससे स्थानीय नाले भी उफान पर है।

जानकारी के अनुसार मोंगरा बैराज में 85 प्रतिशत जल भरा हो चुका है यहां भारी मात्रा में पानी का आवाज जारी है इसे देखते हुए आज दोपहर 16000 हजार क्यूसेक पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा गया है । वहीं घुमरिया एवं सुखानाला बैराज में भी 90 प्रतिशत से अधिक जल भराव है जहां से क्रमश्: 3000 एवं 600 क्यूसेक पानी शिवनाथ में छोड़ा जा रहा है ।

तांदुला जल संसाधन विभाग के ईई सुरेश पाण्डेय के अनुसार जल का आवक बढ़ते क्रम में है ऐसे में स्थिति के अनुसार बैराजों से छोड़े जा रहे पानी की मात्रा बढ़ाया जा सकता है।  
दोपहर को राजनांदगांव जिले के जलाशयों से छोड़े गए पानी का प्रवाह बुधवार  तक जिले की सीमा में पहुंचने की संभावना है। इसी प्रकार तांदुलाए खरखराए गोंदली एवं खपरी जलाशय में भी जबरदस्त पानी का आवक हो रहा है खपरी जलाशय में शत प्रतिशत जलभराव हो जाने से यह छलक रहा है। वहीं तांदुला में 70ए खरखरा 85 एवं गोंदली जलाशय में 60 प्रतिशत जलभराव हो चुका है।


अन्य पोस्ट