बेमेतरा

क्षेत्र की बहनों की सेवा करता रहूंगा-तिवारी
10-Aug-2022 3:53 PM
क्षेत्र की बहनों की सेवा करता रहूंगा-तिवारी

किसान नेता ने भाई के रूप में कर्तव्यों के निर्वहन का दिया आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 10 अगस्त।
विधानसभा क्षेत्र की हजारों महिलाओं ने ग्राम नेवनारा में चंडी माता मंदिर पहुंचकर किसान नेता योगेश तिवारी को रक्षासूत्र बांधकर सुख-दुख में हमेशा साथ रहने संकल्प लिया। इस समारोह में विधानसभा क्षेत्र की करीब लगभग 5 हजार महिलाएं शामिल हुई।

किसान नेता ने समारोह में आई सभी बहनों को रक्षा सूत्र बांधने के बाद उपहार भेंट किया।  इस दौरान किसान नेता ने समारोह में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षाबंधन का यह पर्व भाई एवं बहन के लिए महत्वपूर्ण होता है। बहनों के द्वारा भाई के कलाई पर रक्षाबंधन बांधकर अपनी रक्षा की जिम्मेदारी अपने भाई को सौपते हुए जीवन भर रक्षा का वचन लेती है। यहां उपस्थित बहनों को यह वचन देता हूं कि एक भाई के रुप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा, इसके लिए आप सब आशीर्वाद दें। सभी बहनों को वचन देता हूं एक भाई के रूप में जो मेरा कर्तव्य है उसे पूरा करूंगा । बेमेतरा क्षेत्र के विकास में भी बहनों का भागीदारी रहे इसे सुनिश्चित करने के लिए आप लोगों के कंधे से कंधा मिलाकर जीवन भर चलने का वचन देता हूं।

इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि कुलदेवी चंडी माता मंदिर ग्राम नेवनारा में रक्षाबंधन का पर्व मनाने विधानसभा क्षेत्र की हजारों बहने इक_ा हुई हैं। बीते 6 साल से इन बहनों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाते आ रहा हूं। हर बार क्षेत्र की हजारों बहनों का आशीर्वाद मिलता है। सौभाग्यशाली हूं कि मैंने नेवनारा की पुण्य धरा में जन्म लिया है। जीवन के अंतिम सांस तक बेमेतरा के लोगों की सेवा करूंगा। रक्षाबंधन का पर्व मनाने आई बहने मेरे परिवार का हिस्सा है। इन बहनों का प्यार व स्नेह मिलता रहा है।कोरोना काल के दौरान कोरोना पॉजिटिव होने क्षेत्र की बहनों के आशीर्वाद और दुआओं के कारण स्वस्थ हो पाया।

ट्रस्ट के माध्यम से 200 बेड क्षमता की वृद्धा  आश्रम का कराया जाएगा निर्माण
इस अवसर पर किसान नेता ने माता के मंदिर में क्षेत्रवासियों के खुशहाली व समृद्धि की कामना किया। किसान नेता ने कहा कि 200 बेड की धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए ट्रस्ट बनाया गया है। इस धर्मशाला में वृद्घ। बुजुर्गों के रहने की व्यवस्था बनाई जाएगी। भवन निर्माण के लिए भूमि दान की है। अगले साल फरवरी-मार्च माह तक भवन निर्माण करने का लक्ष्य रखा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news