कवर्धा

आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल ओडग़ी में आदिवासी दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
10-Aug-2022 3:58 PM
आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल ओडग़ी में आदिवासी दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
ओडग़ी, 10 अगस्त।
सोमवार को  विश्वआदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में एक दिन पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य महोदय एवं शिक्षकों के द्वारा आदिवासी के विविध पहलूओं उनके सांस्कृतिक विविधता,रहन-सहन आदि की जानकारी दिया गया। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, ड्रांइग  व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हूआ ।  बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी अपनी प्रस्तुति दिया।

कुडुख नृत्य की प्रस्तुति
शिक्षिका  सुनीता बड़ा व उनकी टीम,कक्षा 11 की छात्राओं के द्वारा करमा नृत्य,कक्षा 10 वीं की छात्रा आर्या पाण्डेय व उनकी टीम के द्वारा छतीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत किया गया । माध्यमिक स्तर की छात्राओं के द्वारा से आदिवासी नृत्य,कक्षा 4 थी से ऋतु राजवाड़े के द्वारा हमर सुघर छतीसगढ़ बोल के गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया जिस पर सभी शिक्षिकाएं खुद केा झुमने से नही रोक पाए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंत में प्राथमिक स्तर के बच्चे रैंप वाल्क किए,अलग-अलग मुद्रा वाल्क के दौरान देखकर सभी खुषी से झुम उठे। सांस्कृृतिक कार्यक्रम के पश्चात मेंहदीं प्रतियोंगिता व राखी मेंकिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया बच्चें अपने सोच,कल्पना के अनुरूप  राखी को आकार प्रदान किये। कक्षा 1 के छात्र अंषुमन राजवाड़े के द्वारा ट्राइबल गेट-अप पहनकर आदिवासी वेशभूषा में मनमोहक प्रस्तुति दिया गया। कार्यक्रम मे प्रतिभागियों की प्रस्तुति केा देखकर अन्य बच्चें भी प्रस्तुति के लिए आगे आए।  इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य, हेड मास्टर (मिडिल),हेड मिस्ट्रेस (प्राथमिक),ज्क्षकगण उपस्थित थे।

बच्चों में आयोजन से उत्साह के साथ- साथ सांस्कृतिक आयोजन से बच्चों में विविध जानकारियों का व नेतृत्व क्षमता का विकास हो रहा है। विधार्थियों के संपूर्ण विकास पर, स्कूल के गतिविधियां केन्द्रित व संचालित की जा रही है, स्कूल में नियमित खेलकूद व संास्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है।

प्राचार्य श्री राठिया जी के द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया। स्कूल में नियमित रूप से स्कूल के विजन के अनुरूप पष्चात,उक्त दिवस की विषेष जानकारी प्रतिदिन छात्रों व स्कूल के षिक्षकेां के द्वारा,समाचार,सूक्तियों व राष्ट्र के प्रति प्रतीज्ञा के साथ स्कूल दिवस का शुरूआत व तत्पष्चात् नियमित कालखण्ड का संचालन होता है। स्कूल में प्रत्येक विषेष दिवस में बच्चों को विषेष गतिविधियेंा कों व उक्त दिवस के बारें में बताया जाता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news