रायगढ़

मोहर्रम पर ताजिये का दीदार, मांगी मन्नत
10-Aug-2022 4:56 PM
मोहर्रम पर ताजिये का दीदार, मांगी मन्नत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 अगस्त।
मातमी पर्व मोहर्रम के अवसर पर शहर के मुस्लिम समाज ने भव्य ताजिया निकाला। शहर के चांदनी चौक में ताजिये का दीदार करने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। शहरवासियों ने बड़ी तादाद में यहां पहुंचकर ताजिये का दीदार करते हुए मन्नत मांगी। इस अवसर पर विभिन्न मोहल्लों से ताजिया निकालकर अखाड़े का भी प्रदर्शन किया गया।

मोहर्रम पर शहर के कई स्थानों पर शहीदाने करबला की याद में जलसे का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से चांदनी चौक, इंदिरा नगर चांदमारी आदि में बाहर से आए उलेमा ने इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत का जिक्र किया।  
शहर के तुर्कापारा, चांदनी चौक, मौदहापारा, जूटमिल, लाल टंकी क्षेत्र आदि स्थानों पर अकीदतमंदों द्वारा ताजियादारी की गई। यौमे अशुरा की फातिहा के बाद शाम को शहर के सभी इमाम बाड़े से ताजिया निकाली गई। जो शहर के विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए भ्रमण किया। इस दौरान जगह-जगह मुस्लिम समाज द्वारा शरबत, लंगर का एहतेमाम किया गया।

आज के दिन लंगर व शरबत बांटने को मुस्लिम समाज पुण्य का काम मानता है।
मोहर्रम को शहादत के तौर पर मनाया जाता है। इस अवसर पर दस दिनों तक शहीदाने करबला का आयोजन कर इमाम हुसैन व इस्लाम को बचाने जंग के दौरान शहीदों की याद के तौर पर मनाया जाता है। मोहर्रम का महिना इस्लामिक कैलेण्डर का पहला महिना होता है। करबला के मैदान में इमाम हुसैन व उनके साथियों द्वारा जिस शिद्दत के साथ हजरत पैगम्बर ने दीन की खातिर अपनी जान दी। मुस्लिम समाज इन दिनों में रोजा रखकर अपनी अकीदत पेश करता है। ताजियादारी करते हैं इस दिन को यौमे आशुरा भी कहा जाता है।

मोहर्रम पर शाम को मौदहापारा, लालटंकी क्षेत्र, जूटमिल, इंदिरा नगर चांदमारी आदि क्षेत्रों से हसन हुसैन के नारों के साथ ताजिया की शक्ल में जुलूस निकाला गया। चांदमारी का जुलूस विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर वापस चांदमारी पहुंचा। इसी तरह से मौदहापारा, लालटंकी जूटमिल क्षेत्र से जुलूस निकल कर शहर के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर चांदनी चौक पहुंचा। इस दौरान जगह-जगह शरबत व लंगर का वितरण किया गया।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news