रायगढ़

देर से स्कूल आने वाली शिक्षिका पर हुई कार्रवाई, रोकी गई वेतन वृद्धि
10-Aug-2022 4:57 PM
देर से स्कूल आने वाली शिक्षिका पर हुई कार्रवाई, रोकी गई वेतन वृद्धि

कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई

रायगढ़, 10 अगस्त। देर से स्कूल आने वाली शिक्षिका की वेतन वृद्धि रोकी गई। कलेक्टर  के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई की। वहीं अध्यापन के लिए एक अतिरिक्त शिक्षक की भी व्यवस्था हुई।
 ज्ञात हो कि रायगढ़ विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लाखा में विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों द्वारा स्कूल बंद किये जाने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई थी। जिस पर कलेक्टर रानू साहू ने तुरंत इसके जांच संबंधी कार्यवाही हेतु आदेश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए थे। शिकायत प्राप्ति उपरांत स.वि.ख.शि.अ.अनिल कुमार साहू, संकूल प्राचार्य उर्दना एवं सीएसी द्वारा शास.पूर्व.मा.शा.लाखा वि.ख.रायगढ़ में उपस्थित होकर विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों से शिकायत के संबंध में लिखित बयान लिया गया।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जांच उपरांत प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार शास.पूर्व.मा.शा.लाखा विकासखण्ड रायगढ़ में 2 शिक्षक पदस्थ है, जिसमें 01 शिक्षिका नवा जतन प्रशिक्षण में सम्मिलित होने तथा 01 शिक्षिका सरस्वती चैहान शाला विलंब से पहुंचे जाने पर विद्यार्थी आक्रोशित होकर अपने पालकों को शिकायत किए जाने से स्कूल में ताले जड़ दिए जाने से उक्त स्थिति निर्मित हुई। ग्रामीणों द्वारा उक्त शिक्षिका को अन्यत्र हटाने की मांग की गयी। सरस्वती चौहान शिक्षिका को पूर्व में शाला में समय पर उपस्थित होने, अध्यापन कार्य ठीक से कराने के संबंध में संकूल प्राचार्य-सीएसी द्वारा समझाईश दी गई थी, किन्तु उनके द्वारा कर्तव्य पालन में लापरवाही बरती गई। उक्त कृत्य हेतु सरस्वती चौहान का आगामी एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने संबंधी कार्यवाही की जाकर संबंधित को भविष्य में गलती की पुनरावृत्ति नहीं करने की समझाईश दी गयी है। राजीव कश्यप शास.पूर्व मा.शाला उर्दना को अध्यापन व्यवस्था के तहत कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news