रायपुर

मोबाइल-लेपटॉप समेत 22 लाख के सामान लेकर चालक-हेल्पर फरार
10-Aug-2022 6:10 PM
मोबाइल-लेपटॉप समेत 22 लाख के सामान लेकर चालक-हेल्पर फरार

सामानों में हेरफेर कर गबन करने की शिकायत में जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 अगस्त। अकोला महाराष्ट्र की एक कंपनी की ओर से रायपुर के लिए भेजे गए इलेक्ट्रानिक उपकरणों में 22 लाख रुपये के सामान गबन करने का मामला कबीर नगर थाने पहुंचा है। ट्रक चालक ने अपने ही सहयोगी के साथ मिलकर लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। रायपुर आने के बाद यहां ट्रक सूनसान जगह छोडक़र दोनों फरार हो गए। लावारिस हालत में मिले ट्रक  में लोड सामानों का मिलान करने पर लाखों रुपये के सामान गायब करने का पता चला। बुधवार को पुलिस ने जाकिर शाह निवासी महाराष्ट्र की शिकायत पर आरोपी चालक राहिश मोहम्मद खान और खालिद के खिलाफ अपराध दर्ज किया। पुलि सने बताया  ट्रक क्रमांक एम एच 14 जेपी 2499 मुंबई भिवंडी में ब्लूडार्ट कोरियर का सामान जिसमें मोबाईल लैपटॉप फोन अन्य सामान जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है। 21 जुलाई को भिवंडी से रायपुर के लिए लोड किया गया था, जिसे चालक राहिश मोहम्मद खान एवं खालिद लेकर रवाना हुए। अगले दिन रायपुर में ब्लूडार्ट कोरियर हीरापुर में पहुंचना था, लेकिन दोनों आरोपी गंतव्य स्थल में नहीं पहुंचे। दोनों आरोपियों ने चाभी सहित शिवशक्ति ढाबा सोमनी में ट्रक को लावारिस हालत में छोड़ दिया। गाड़ी में लबे जीपीएस तकनीक द्वारा मुझे यह ज्ञात हुआ कि ट्रक लगभग 12 घंटे से राजनांदगांव में खड़ी है। इसके बारे में दूसरे ड्राईवर रशीद बशीर खान संपर्क कर गाड़ी को रायपुर रवाना करने के लिए कहा। ट्रक में कार्टून फटा हुआ तथा कुछ कार्टून पूरा खाली मिला। गायब सामानों में 10 आईफोन मोबाईल कीमत 10 लाख रूपये, 33 लैपटप की कीमत 11 लाख रूपये और कैमरा एवं अन्य महंगे सामान चोरी कर दोनों फरार हो गए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news