रायपुर

भारी बारिश से मोहल्ले लबालब
10-Aug-2022 6:14 PM
भारी बारिश से मोहल्ले लबालब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 अगस्त। राजधानी में भारी से अति भारी बारिश का  अलर्ट जारी। मंगलवार को सुबह से ही बादल जमकर बरसे हैं। जिसके कारण से राजधानी की सडक़े जलमग्र हो गए। यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। शहर के अनेक इलाके में जल भराव रहा। शहर से लगे कबीरनगर,चंगोराभाटा,भाठागांव और प्रोफेसर कालोनी,शीतला मंदिर कुशालपुर,गायत्री नगर,तेलीबांधा और राजधानी के कुछ एैसे इलाके हैं जंहा हर साल बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या रहती है। मंगलवार को हुए मूसलाधार बारिश की वजह से इन जगहों पर बारिश का पानी घरों में भर गया। शहर की सडक़े तालाब बन गए ।

शीतला मंदिर निवासी सुर्यकांत गौतम ने बताया कि कुशालपुर की  निचनी बस्तियों में हर साल बारिश के मौसम में जलभराव  की समस्या रहती है। निचनी बस्ती होने के कारण शहर का पानी इन इलाकों में भर जाता है। बुढ़ातालाब, महराजबंध तलाब और आसपास की बस्तियों का पानी तेजी से आता और यंहा से प्रोफेसर कालोनी से होते हुए चिंगरी नाला में जाकर मिलता है जो खारून नदी में जाती है। छोटे नालों मे बहाव अधिक होने और साफ सफाई के आभाव  होने के कारण बारिश का पानी इन इलाकों में भर जाता है। शहर के पानी निकासी के बनाये गये बड़े नालों का निर्माण कार्य पूरा नही हुआ है। जिस पर सरकारों का ध्यान नहीं जाता है। निर्माण कार्य अधुरा है। नालों में कचरा जाम होने से जलभराव का संकट अब भी बना हुआ है।

प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छीटें पडने की सम्भावना है। प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने तथा एक दो स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की सम्भावना है। भारी तथा अति भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: मध्य छग रहने की सम्भावना है।

राजधानी में ऑरेंज अलर्ट जारी, अगले 24 घंटों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में रायपुर , दुर्ग और बस्तर संभाग के कई जिलों में भारी वर्षा हो सकती है। मानसून द्रोणिका नलिया अहमदाबाद इंदौर मंडला रायगढ़ निम्न दाब का केंद्र उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर अंडमान सागर तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक अवदाब तटीय उड़ीसा और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित है, इसके साथ उपरी हवा का चक्रवाती घेरा 7.6किमी ऊंचाई तक विस्तारित है।  इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढने की सम्भावना है। 

निगम का जन सहायता कंट्रोल रूम भी अनियंत्रित रहा

राजधानी में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात से लोग परेशान रहे। भारी बारिश में निगम का जन सहायता कंट्रोल रूम अनियंत्रित रहा । लोग जन सहायता केंद्रों में कॉल लगाते रहे लेकिन लोगों कि शिकायत सुनने वाला कोई नहीं। लोग दिन भर परेशान होते रहे, निगम अमले ने अभी तक इन जगहों की सुध नहीं ली है। जल भराव से परेशान लोगों के हाल चाल पूछने अभी तक कोई जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा। महापौर जलभराव से परेशान लोगों का सुध लेने भी नहीं पहुंचे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news