जान्जगीर-चाम्पा

झगड़ रहे युवक को समझाने रुके थानेदार से की धक्का-मुक्की, वर्दी फाड़ी, अपराध दर्ज
10-Aug-2022 6:34 PM
झगड़ रहे युवक को समझाने रुके थानेदार से की धक्का-मुक्की, वर्दी फाड़ी, अपराध दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 10 अगस्त।
सरपंच पति के साथ मारपीट का आरोपी समझाने बुझाने पर थानेदार से भी उलझ गया। उसने गालियां देते हुए धक्का-मुक्की की और उनकी वर्दी फाड़ दी। आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

जिले के सारागांव में सब इंस्पेक्टर सुरेश ध्रुव थाना प्रभारी हैं। 8 अगस्त को थाने के बाहर से जब वे गुजर रहे थे तो एक युवक रमेश महंत वहां पर ग्राम सोनियापाठ के संजय साहू और उनकी सरपंच पत्नी रुकमणी साहू से वाद-विवाद कर रहा था। रमेश महंत अपने खिलाफ मारपीट का आरोप दर्ज कराने को लेकर संजय साहू से झगड़ रहा था।

थानेदार ने उन्हें देखा तो रुककर समझाने लगे। आरोपी युवक पर इसका असर उल्टा हुआ और उसने थानेदार से ही गाली-गलौच शुरू कर दी। उसने धक्का-मुक्की करते हुए थानेदार की वर्दी को पकड़कर खींचा जिससे कॉलर फट गया। थाना प्रभारी ने वापस लौटकर खुद आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 294, 353 तथा 506 आईपीसी तथा एट्रोसिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। इस बीच आरोपी युवक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news