रायपुर

बैंक घोटाले में ढाई करोड की बरामदगी मुश्किल, जिस एनजीओ के खाते में भेजे थे रुपये उसमें मिला सिर्फ 21 लाख का हिसाब
10-Aug-2022 7:40 PM
बैंक घोटाले में  ढाई करोड की बरामदगी मुश्किल, जिस एनजीओ के खाते में भेजे थे रुपये उसमें मिला सिर्फ 21 लाख का हिसाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 अगस्त। मुजगहन थाना क्षेत्र में हुए एक्सिस बैंक घोटाला में पुलिस ने आखिर में एनजीओ संचालिका को गिरफ्तार कर लिया है। संचालिका दीपा वर्मा को दो दफे नोटिस देने के बाद सख्ती दिखाते हुए महिला बल लेकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। दीपा वर्मा से पूछताछ होने के बाद पता चला कि उसके खाते में शौरभ मिश्रा ने जो ढाई करोड़ रुपये भेजा था उसमें सिर्फ 21 लाख ही खाता में है। पुलिस ने इस खाते को फ्रीज कर लिया। संचालिका के खाते में भेजी गई रकम में से बड़ी राशि रिकवरी होने की उम्मीद थी लेकिन जब संचालिका को थाने लाकर उसके खातों के बारे में छानबीन शुरू कि तब उसमें 21 लाख रुपये शेष होने के बारे में पता चला। संचालिका ने ढाई करोड़ में से पांच लाख रुपये खुद खर्च किए हैं, जबकि सामाजिक आयोजनों के नाम पर इस राशि का गबन किया गया है। मुजगहन पुलिस से बातचीत में पता चला है कि संचालिका और सौरभ एक साथ स्कूल पढ़े हैं। उनके बीच अच्छी खासी दोस्ती है, इसी का फायदा उठाकर उसके एनजीओ के खाते में बैंक की बड़ी राशि भेजने प्लान बनाया गया था। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने अब तक दीपा के साथ कुल नौ लोगों की गिरफ्तारी कर ली है। बैंक मैनेजर समेत आठ लोगों को जेल भेजने के बाद दीपा के शिवानी फाउंडेशन के नाम से नोटिस जारी कर उपस्थिति दर्ज कराने कहा जा रहा था। पहली बार नोटिस भेजने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद दूसरा नोटिस भेजा गया। इस पर भी संचालिका ने कोई जवाब देना जरूरी नहीं समझा। आखिर में मंगलवार को पुलिस ने संचालिका के निवास में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया।

कमीशन के लालच में खातों का इस्तेमाल

16.40 करोड़ रुपये ठिकाने लगाने के लिए कमीशन देकर औरों के खातों का इस्तेमाल किया गया है। कमीशन की मोटी राशि देने का लालच देकर फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया गया। एनजीओ संचालिका के खाते में भेजे गए ढाई करोड़ रुपये के एवज में भी कमीशन की बात सामने आई है। गिरफ्तारी करने के बाद अब इस बिंदू में भी जांच शुरू हुई है।

अभी और चेहरे बाकी, बाहर से लौटी टीम

महाराष्ट्र, गुजरात समेत राज्य के बाहर कई जगहों पर पुलिस ने छापेमारी की थी। अब बारी-बारी से टीमें लौट आई है। बताया जा रहा है पुलिस ने इस पूरे फर्जीवाड़े में करीब 20 लोगों को निशाने पर लिया है। सबूतों के आधार पर उनकी गिरफ्तारी चल रही है। नौ लोगों के पकड़े जाने के बाद भी अभी और कई चेहरों का खुलासा होना बाकी है। मंडी बोर्ड के अधिकारियों से भी पूछताछ हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news