सरगुजा

आज रक्षाबंधन, महंगाई की मार के बाद भी खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़
10-Aug-2022 8:44 PM
आज रक्षाबंधन, महंगाई की मार के बाद भी खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 10 अगस्त।
रक्षाबंधन पर्व को लेकर बाजार सजा है, बहनें मनपंसद की राखियां खरीद रहीं है। रक्षाबंधन के 1 दिन पहले शाम को बाजार में चहल पहल बढ़ गई। शहर में राखियों की दुकान और ठेले सजे है। बाजारों में खरीदारी करने इतने लोग पहुंचे कि यातायात भी प्रभावित हो गया।

राखियों में भी महंगाई की मार को लेकर बहनों को ज्यादा दाम चुकाने पड़ रहे हैं,  जो राखी का पत्ता 100 रुपए में आती थी, इस बार 125 रुपए से ज्यादा की पड़ी है। बाजार में विभिन्न वैराटियों में राखी उपलब्ध है। गुरुवार 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है।

रक्षाबंधन के दिन पहले बाजार में राखी खरीदने को लेकर बाजार में चहल-पहल बढ़ गई। बुधवार को हल्की बाजार में बारिश होने के बाद भी अच्छी खासी भीड़ पहुंची।

राखी दुकानदारों ने बताया कि विगत 2 वर्षों में कोरोना काल होने से राखी की दुकानदारी काफी प्रभावित हुई थीं, परंतु इस वर्ष लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बच्चों को कार्टून वाली राखियां भा रही हैं। चेन और पतले धागे के साथ छोटी राखियों की मांग रही।

रक्षाबंधन को लेकर शुभ मुहूर्त
इस साल रक्षाबंधन के दिन-तारीख को लेकर बहुत ज्यादा कन्फ्यूजन है। कुछ लोग 11 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने की बात कर रहे हैं, तो कुछ 12 अगस्त को राखी का त्योहार होने का दावा कर रहे हैं। रक्षाबंधन की सही तारीख को लेकर लोग अभी तक असमजंस में हैं।

पंडितों के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार इस साल गुरुवार 11 अगस्त को ही मनाया जाएगा। दरअसल, रक्षाबंधन का शुभ पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाने की परंपरा है और अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, इस साल ये तिथि 11 अगस्त को पड़ रही है. पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 37 मिनट से लेकर अगले दिन यानी 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 6 मिनट तक रहेगी।

इस साल 11 अगस्त को पूर्णिमा तिथि पर भद्रा का साया रहेगा। भद्रा के साए ने लोगों को भ्रमित कर दिया है, इसी डर से लोगों में 12 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने की गलत जानकारी फैल रही है, जबकि पाताल लोक में होने की वजह से भद्रा का साया मान्य नहीं होगा, इससे धरती पर होने वाले शुभ कार्य भी बाधित नहीं होंगे। दूसरा, 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 06 मिनट तक ही पूर्णिमा तिथि रहेगी। इसके बाद भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि लग जाएगी और त्योहार का महत्व और मुहूर्त दोनों खत्म हो जाएंगे, इसलिए रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को ही मनाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news