दुर्ग

बाढ़ में फंसे 5 को एसडीआरएफ की टीम ने निकाला
11-Aug-2022 3:03 PM
बाढ़ में फंसे 5 को एसडीआरएफ की टीम ने निकाला

 दुर्ग धमधा सहित चार मार्गों पर आवागमन बंद 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 11 अगस्त।
दुर्ग जिले में भारी बारिश के बाद जिले के सभी नदी नाले उफान पर हैं, जिसके कारण दुर्ग धमधा, दुर्ग गंडई, दुर्ग जालबांधा, दुर्ग बेरला मार्ग पुल के ऊपर से शिवनाथ नदी का पानी बहने के कारण बंद है, जबकि कोनारी भरदा ग्राम में बाढ़ में फंसे 3 लोगों को रेस्क्यू कर एसडीआरएफ की टीम ने आज सुरक्षित स्थान में पहुंचाया। इसके अलावा डंडेसरा में भी बाढ़ में फंसे 2 लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान में पहुंचा दिया गया है।

जिला बाढ़ नियंत्रण प्रभारी एवं ज्वाइंट कलेक्टर योगिता देवांगन ने बताया कि शिवनाथ नदी का जल स्तर लगातार बढऩे के कारण धमधा डिवीजन में कई पुल एवं पुलियों के ऊपर से पानी बह रहा है, जिसके कारण दुर्ग धमधा दुर्ग, गंडई दुर्ग जालबांधा एवं दुर्ग बेरला मार्ग आज सुबह से ही बंद हैं। पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन दोनों ही ओर से लगभग बंद हो गया है।

नगर सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कोनारी भरदा में बाढ़ के कारण 3 मजदूर फंसे हुए थे, जिन्हें आज एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू के पश्चात बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। 

पुलगांव थाने के सहायक उपनिरीक्षक श्री साहू ने बताया कि तीन मजदूरों में सोमन लाल ठाकुर निवासी ग्राम भरदा, शार्दुल यादव पश्चिम बंगाल एवं पारसनाथ यादव उत्तर प्रदेश को एसडीआरएफ की टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान में पहुंचाया। 
श्री साहू ने बताया कि तीनों ही मजदूर शिवनाथ एवं आमनेर नदी के संगम स्थल पर निर्माणाधीन पुल पर कार्य कर रहे थे। पानी का स्तर बढऩे के कारण तीनो ही मजदूर भयभीत होकर वहीं फंसे हुए थे। जिन्हें एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला गया है। शिवनाथ नदी का जलस्तर बढऩे के कारण छोटे पुल से ढाई फीट ऊपर पानी बह रहा है। नदी का पानी गुरुद्वारे के गेट तक पहुंच गया है। नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए दुर्ग पुलिस के द्वारा नदी के आसपास जाने से लोगों को रोकने के लिए बल की तैनाती भी की गई है ताकि किसी भी अनहोनी घटना से बचा जा सके। दुर्ग डिवीजन में ही ग्राम डंडेसरा में भी दो लोगों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसे होने की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर दोनों ही लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

 


अन्य पोस्ट