धमतरी

बारिश में सडक़ें उखड़ीं, बड़े-बड़े गड्ढे मरम्मत नहीं होने से हादसे की आशंका बढ़ी
11-Aug-2022 3:42 PM
बारिश में सडक़ें उखड़ीं, बड़े-बड़े गड्ढे मरम्मत नहीं होने से हादसे की आशंका बढ़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 11 अगस्त। सडक़ों के मामले में धमतरी शहर की स्थिति बेहद खराब हैं। गुणवत्ताहीन काम होने से बारिश में सडक़ें भी उखड़ गई। धमतरी में नेशनल हाइवे सडक़ में सबसे ज्यादा गड्ढे उभर आए हैं। यहां अर्जुनी मोड़ में ही सडक़ के तीनों छोर में बडे-बडे गड्ढे बन गए हैं, जिसमें पानी भरने से राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।

 बठेना चौक में सडक़ जर्जर हो चुकी हैं। केनाल के पास हाइवे में वेल्डिंग दुकान के सामने बड़ा गड्ढा बन गया हैं। यहां ब्रेकर के पास बने गड्ढे में तो लोग फंसकर गिर जाते हैं। पुराना मंडी, डागा धर्मशाला, सिहावा चौक तथा मकई चौक में मजार के सामने उभरे गड्ढे किसी मुसीबत से कम नहीं हैं। शहर में गोकुलपुर वार्ड की सडक़ों में बने गड्ढों से लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। वार्डवासी महेश पटेल, सूरज साहू, गोपालन देव ने बताया कि पीपल चौक से डबरी मार्ग में करीब 500 मीटर के दायरे में 40 गड्ढे से ज्यादा गड्ढे उभर आए हैं। इन गड्ढों में पानी भरे रहने से बाइक सवार गिरकर घायल हो जाते हैं।
रोज हो रहे हैं घायल
शहर के अंदर जर्जर सडक़ों में गिरकर आए दिन लोग घायल हो रहे है। पिछले दस दिनों में ही गोकुलपुर, मकई चौक, डागा धर्मशाला, ब्रम्ह चौक, रत्नाबांधा रोड, नगरी रोड में गिरने से 100 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। जिला अस्पताल में ऐसे में मरीज रोज इलाज के लिए पहुंच रहे है। जिला अस्पताल के डा. राकेश सोनी ने बताया कि जर्जर सडक़ों के चलते चोटिल मरीजों के साथ ही कमर और गर्दन दर्द वाले मरीज ज्यादा पहुंच रहे हैं।
 

जनप्रतिनिधियों के खिलाफ गुस्सा
शहरवासी शैलेंद्र देव, रामकृपाल पटेल, आकाश साहू, सुनील नवरत्न ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। गुणवत्ताहीन सडक़ों का निर्माण करने से पहली ही बारिश में यह उखड़ गई। धीरे-धीरे यह गड्ढा बढक़र आज दुर्घटना का कारण बन रही है। बारिश से गड्ढों के आकार व गहराई बढ़ गई है, इससे लोग वाहन समेत गिरकर घायल हो रहे हैं। भारी वाहन भी यहां फंसने लगा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news