राजनांदगांव

राष्ट्रीय पर्व में लाउडस्पीकर लगाने कलेक्टर की अनुमति लेना और स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध दुर्भाग्यपूर्ण-मधुसूदन
11-Aug-2022 4:07 PM
राष्ट्रीय पर्व में लाउडस्पीकर लगाने कलेक्टर की अनुमति लेना और स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध दुर्भाग्यपूर्ण-मधुसूदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त।
राजनांदगांव छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश जिसके तहत स्वतंत्रता दिवस पर लाउडस्पीकर अथवा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के लिए कलेक्टर की अनुमति दिए जाने के आदेश को जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने दुर्भाग्यपूर्ण, अलोकतांत्रिक, जनभावनाओं के विपरीत तथा अव्यवहारिक आदेश कहा है।

जिला भाजपा अध्यक्ष श्री यादव ने स्वतंत्रता दिवस पर लाउड स्पीकर लगाने कलेक्टर से अनुमति लेने एवं कोविड के तहत स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाने के राज्य सरकार की फैसले की आलोचना की है।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद पहली बार किसी राज्य सरकार ने ऐसा आदेश जारी किया होगा, जिसके तहत राष्ट्रीय पर्व पर राष्ट्रीय गीत या देश भक्ति के गीत बजाने लाउड स्पीकर लगाने हेतु कलेक्टर के अनुमति लेना आवश्यक होगा, जबकि इसके पूर्व आम नागरिक बिना अनुमति के हर्षाोल्लास के साथ देशभक्ति गीत बजाते रहे है। इससे भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि स्वयं मुख्यमंत्री  एवं कांग्रेस के नेता इन नियमों को धता बता कर बड़ी-बड़ी सभा कर रहे हंै और जोर-शोर से ध्वनि विस्तारक यंत्रो का बिना अनुमति लिए भरपूर उपयोग कर रहे है। जबकि राष्ट्रीय पर्व पर आम नागरिकों को कलेक्टर से अनुमति लिए बिना लाउड स्पीकर बजाने की अनुमति नहीं दी जा रही है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news