रायपुर
दुर्गादास राठौर की जयंती 13 को
11-Aug-2022 5:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 11 अगस्त। राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 13 अगस्त को 384वीं जयंती समारोह मारूति मंगलम गुढिय़ारी में आयोजित है। लक्ष्मीकांत राठौर अध्यक्ष राठौर क्षत्रिय समाज ने बताया कि 13 अगस्त को शनिवार को प्रात: 8 बजे राठौर चौक में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर के चित्र पर माल्यपर्ण कर शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो रामसागरपारा, जवाहर नगर, ललिता चौक होते हुए मारूति मंगलम, गुढिय़ारी में समाप्त होगी। प्रात:11 बजे से महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत फैंसी डे्रस एकल व समूह नृत्य एवं गायन होगा। मुख्य अतिथि रमेश कुमार राठौर प्रसिद्ध समाज सेवी व पूर्व नगर अध्यक्ष राजनांदगांव है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे