दुर्ग

कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीत कर दुर्ग पहुंचीं आकर्षि के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब
11-Aug-2022 7:23 PM
कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीत कर दुर्ग पहुंचीं आकर्षि के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 अगस्त।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सिल्वर मेडल जीतकर विश्व में देश व प्रदेश का नाम रोशन करने वाली अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप के बुधवार को गृहनगर दुर्ग पहुंचने पर उनके स्वागत में जनसैलाब उमड़ा। ग्रीन चौक रेल्वे स्टेशन से शुरु हुआ आकर्षि का विजयी रैली शहर के प्रमुख मार्गो के चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए कसारीडीह चौक स्थित उनके आवास पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान पूरे रास्तेभर गाजे-बाजे के साथ जगह-जगह राजनीतिक दलों के नेताओं, कार्यकत्र्ताओं के अलावा विभिन्न खेल, सामाजिक, धार्मिक संगठनों व शहर की जनता ने उनका भव्य स्वागत-अभिनंदन किया।

विजयी रैली में शामिल लोगों में काफी उत्साह था। फलस्वरुप पूरे विजयी रैली के दौरान जय हो के नारे गूंजमान रहे। इंग्लैंड के बर्मिघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 के बैडमिंटन खेल में आकर्षि कश्यप सिल्वर मेडल जीतकर बुधवार की दोपहर 1 बजे ग्रीन चौक रेल्वे स्टेशन चौक पहुंची।यहां उनके इंतजार में पहले से खड़े खेलप्रेमियों द्वारा आकर्षि का भव्य स्वागत किया गया। ग्रीन चौक में विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल,राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष आर.एन. वर्मा, पूर्व सभापति राजकुमारनारायणी, जिला भाजपाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों ने आकर्षि का स्वागत कर उन्हे ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी।

तत्पश्चात उनकी विजय रैली गुरुद्वारा स्टेशन रोड, सिंधी धर्मशाला, सीए बिल्डिंग, राजेन्द्र पार्क चौक पहुंची। मेनोनाईट चर्च के सामने छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रिज के दुर्ग जिला इकाई अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा के नेतृत्व में पदाधिकारियों द्वारा आकर्षि का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान चेम्बर के प्रदेश मंत्री अशोक राठी, चेयरमेन पवन बडज़ात्या, आशीष निमजे, रवि केवलतानी, कैट अध्यक्ष मो. अली हिरानी, संजय चौबे, अनिल बल्लेवार एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। विजयी रैली नया बस स्टैण्ड, जिला अस्पताल, गांधी प्रतिमा, हिंदी भवन, टेम्पो स्टैंड, उतई रोड, नगर निगम कार्यालय होते हुए सांई द्वार सिविल लाईन चौक पहुंची। यहां सांई मंदिरसमिति कसारीडीह के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सिल्वर मेडल विजेता आकर्षि कश्यप का आत्मीय स्वागत कर फूल-मालाओं से लाद दिया। इस दौरान मंदिर समिति अध्यक्ष श्रीकांत समर्थ, सचिव धनेन्द्र सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष शिवाकांत तिवारी, कौशल किशोर सिंह, सुरेश साहू, नरेन्द्र राठी, अजय सुरपाम, जयंत खिरोडकर, शहर जिला मध्य ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अलताफ अहमद, दक्षिण ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय मिश्रा, राजू भाटिया के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
तत्पश्चात विजयी रैली शीतला सतरुपा मंदिर, पद्मनाभपुर मिनी स्टेडियम, पंचशील स्कूल, कन्हैयापुरी चौक, आजाद चौक होते हुए कसारीडीह चौक स्थित आकर्षि कश्यप के निवास स्थान पहुंची। कसारीडीह चौक में केलाबाड़ी वार्ड के पार्षद हमीद खोखर के नेतृत्व व वार्डवासियों की मौजूदगी में आकर्षि का स्वागत कर जीत के लिए बधाई दी गई। इस दौरान संजय डहरवाल, अखिलेश मिश्रा, अय्युब खान, योगेश ठाकुर के अलावा बड़ी संख्या में वार्ड के लोग मौजूद थे। पूरे रास्तेभर जहां विजयी रैली गुजरी हर समाज व धार्मिक संगठनों द्वारा आकर्षि की प्रतिमा की सराहना करते हुए उनका स्वागत-अभिनंदन किया गया। विजयी रैली में आकर्षि के पिता डॉ. संजीव कश्यप, मुकेश शर्मा, महेश यादव के अलावा खेल,धार्मिक व सामाजिक संगठनों के लोग बड़ी संख्या में जुटे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news