रायगढ़

शादी का झांसा देकर रेप, गिरफ्तार
11-Aug-2022 7:28 PM
शादी का झांसा देकर रेप, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 अगस्त।
शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार 09 अगस्त को खरसिया थानाक्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती अकेली दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना सिटी कोतवाली पहुंची। पीडि़ता ने बताया कि आरोपित मनोज चौहान के कारण वो बेघर हो गई है, अपने किसी रिश्तेदार के घर शरण लिये हुये है। पीडि़ता के आवेदन पर ग्राम नेतनागर, पुसौर में रहने वाले मनोज चौहान शादी का प्रलोभन देकर 6 माह तक शारीरिक शोषण करने और चोरी छिपे दूसरी लडक़ी से शादी रचा लेने का उल्लेख है।पीडि़त युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराते वक्त बताया कि अक्टूबर 2020 में अपने गांव से रायगढ काम करने आयी थी, रायगढ़ में अपने रिश्तेदार के किराये मकान पर रहती थी। इसी दौरान परिचय रेंगालपाली निवासी मनोज चौहान से हुआ था जिससे मोबाइल पर बातचीत होता था।

मनोज चैहान प्रेम करने का इजहार कर शादी करने का प्रस्ताव रखा और अप्रैल 2021 में एक रोज किराये कमरे में आकर शारीरिक संबध बनाया। इसके बाद मनोज शादी करने का विश्वास दिलाकर कई बार शारीरिक संबध बनाया। अक्टूबर 2021 को रायगढ़ से गांव गई तो घरवाले मोबाइल पर मनोज का फोटो देखकर नाराज हुये और रायगढ़ जॉब करने जाने से मना किये। तब से गांव में रहती थी, मनोज के साथ मोबाइल पर बातचीत होता था। मनोज के रायगढ़ बुलाने पर रायगढ़ आती थी, मनोज तब भी शादी का भरोसा दिया था। फरवरी 2022 में जानकारी हुआ कि मनोज किसी दूसरी लडक़ी से शादी करने वाला है, तब घर से भागकर 14 फरवरी को रायगढ़ के लिये निकली।

भूपदेवपुर स्टेशन में बैठी थी, जहां मनोज और उसके दोस्त के साथ आया और मोटर सायकल पर रायगढ़ लेकर आया और उसी रात स्टेशन के पास एक होटल में ठहराया और उस रात होटल में भी मनोज संबंध बनाया और दूसरे दिन समझा बुझाकर गांव भेज दिया और 19 फरवरी को मनोज दूसरी लडक़ी से शादी कर लिया। इसकी जानकारी पर अकेले 01 जुलाई को मनोज के घर उसे मिलने गई थी तो मनोज, उसकी पत्नी और उसके भैया - भाभी, मां गाली गलौच कर भगा दिये। तब मनोज पर कार्रवाई के लिये आवेदन दी।  जिसके बाद कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी के ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी मनोज  को गिरफ्तार कर अपराध कायमी के 24 घंटे के भीतर रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news