बेमेतरा

दो दिन की बारिश में खेत-तालाब लबालब
11-Aug-2022 7:43 PM
दो दिन की बारिश में खेत-तालाब लबालब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 11 अगस्त।
दो दिनों में हुए बेहतर बारिश की वजह से शिवनाथ नदी उफान पर है। जिले के सभी नदी नालों का जलस्तर बढ़ चुका है। जिला का सम्पर्क नारायणपुर मार्ग की ओर से भाटापारा के लिए कट चुका है। जिले की शिवनाथ नदी में मोंगरा बैराज व अन्य बैराज से करीब 40500 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की वजह से नदिबक जलस्तर बढ़ चुका है।

जिले में बीते दो दिनों के दौरान औसतन 40 एमएम से अधिक बारिश हुई है। इसकी वजह से जिला मुख्यालय के साथ-साथ ग्रामीण व अन्य शहरी इलाकों में पानी की निकासी की समस्या उभर कर सामने आई है। बुधवार को शहर के मोहभठ्ठा रोड , तिनपेडिया मार्ग , मुड़पार मार्ग , नयापारा , सिघोरी वार्ड के अलावा नेशनल हाईवे के किनारे रायपुर रोड में नेशनल हाईवे में सडक़ किनारे पर्याप्त पानी निकासी नही होने के कारण जलभराव की स्थिति है।

नेशनल हाईवे के किनारे पीजी कॉलेज परिसर में पानी भरने से विद्यार्थियों को आने जाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सावधानी बरतने के लिए कॉलेज के दोनों गेट में ताला लगा दिया गया था। पीजी कॉलेज प्राचार्य पीपी चन्द्रवंशी ने बताया कि नेशनल हाईवे में चौड़ीकरण के दौरान लापरवाहीपूर्वक निर्माण कर निकासी बंद कर दिया गया है। जिसे जेसीबी की मदद से वैकल्पिक व्यवस्था किया गया।

बीते 24 घण्टो के दौरान 64 एमएम बारिश हुई है, जिसमे थान खम्मरिया तहसील में सर्वाधिक 76 एमएम , बेमेतरा में 72 एमएम , साजा में 64 एमएम , बेरला में 60 एमएम , नवागढ़ में 49 एमएम बारिश दर्ज किया गया है। जिले का इस दौरान औसत बारिश 32 एमएम का था। अच्छी बारिश होने की वजह से तहसीलों का औसत रिकॉर्ड में सुधार आया है।

नवागढ़ ब्लॉक में हुई 49 एमएम बारिश ने खेत , खलिहान , तालाब चारो तरफ से लबालब कर दिया है। एक ओर जहाँ धान की खेती को फायदा हुआ है वही सब्जी की खेती को नुकसान हुआ है। नवागढ़ नगर पंचायत का सगुना बंद तालाब झलकने से लोग मछली पकडऩे टूट पड़े। सब्जी उत्पादक भूपेन्द्र सिंह खुराना ने बताया कि तेज धार के कारण करेले की फसल प्रभावित हुई है। कई गांवों की गली लबालब है।

शिवनाथ नदी में कुल 40500 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जल आवक बढ़ते क्रम में है , एवं अधिक बाढ़ की स्थिति निर्मित हो रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news