कांकेर

पैराडाइज स्कूल के मेधावी छात्र पुरस्कृत
11-Aug-2022 8:57 PM
पैराडाइज स्कूल के मेधावी छात्र पुरस्कृत

उड़ान ने दिया मेडल व शील्ड
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 11 अगस्त।
पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उड़ान संस्था द्वारा मेडल एवं शील्ड प्रदान किया गया।

कक्षा 10वीं से पुष्पांजली साहू, अनीषा रावल और जायना बानो तथा कक्षा 12वीं से आशीफा जावेरी, रविन्द्र बैस एवं तान्या सिन्हा को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  विधायक शिशुपाल शोरी एवं जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन द्वारा प्रदान किया गया। उड़ान संस्था द्वारा छात्रों के प्रतिभा सम्मान 2022 कार्यक्रम में पैराडाइज़ हाई स्कूल के छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना, अतिथियों के लिए स्वागत गीत एवं प्रेरणा गीत प्रस्तुत किया गया, स्वयं वाद्य यंत्रों को बजाते हुए पैराडाइज स्कूल के छात्रों ने सुमधुर आवाज से कार्यक्रम को प्रेरणा दायक एवं आकर्षक बना दिया। संगीत निर्देशन संगीत शिक्षक मृणाल पाण्डे द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में पैराडाइज़ स्कूल के सब मैनेजर हामीद खान ने बच्चों के लिए मोटिवेशनल स्पीच दिया, जो बच्चों के भविष्य के लिए प्रभावशाली था।

पैराडाइज़ स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्राप्त होने पर प्राचार्य रश्मि रजक, मैनेजर योगेश रजक वरिष्ठ शिक्षक प्रीति झा, रूबी खान, पवित्र बढ़ई, अरबिंद मेहतो, लक्ष्मी देबनाथ, दुष्यंत यदुराज, नीरज रजक, भारती पटेल, शिखा मेहरा, कविता भाषवानी आदि शिक्षकों ने शुभ कामनाएं प्रदान करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news