दन्तेवाड़ा

छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास करें-कलेक्टर
11-Aug-2022 9:16 PM
छात्रों को बेहतर शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास करें-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 11 अगस्त।
कलेक्टर विनीत नंदनवार नें  बुधवार को समय-सीमा की बैठक ली।बैठक में कलेक्टर जनदर्शन में लंबित पत्रों का विभागवार समीक्षा करते हुए निराकृत करने के निर्देश दिए।

उन्होंने होम आइसोलेशन के मॉनिटरिंग के संबंध में जानकारी लेते हुए निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही कोविड-19 वैक्सीनेशन में तेजी लाने को कहा। स्कूल, छात्रावास, पोटाकेबिन में किशोरी बालिकाओं का किए जा रहे एनीमिया टेस्ट में मिले सामान्य, मध्यम, गंभीर एनिमिक बच्चों का उचित उपचार करते हुए दी जा रही दवाइयों के साथ आवश्यक पोषक आहार प्रदान करें।

उद्वहन सिंचाई योजनांतर्गत सभी किसानों के खेतों में पानी पहुंचे इसके साथ ही उन्हें रबी फसल, वृक्षारोपण करने के लिए प्रोत्साहित करें। विकासखंडवार पूर्ण और अपूर्ण गौठानों की जानकारी लेते हुए गौमूत्र बिक्री के संबंध में पूछा।

उन्होंने कहा- इसका उपयोग नर्सरी, वृक्षारोपण में करें। गौधन न्याय योजना अंतर्गत अधिक से अधिक गोबर खरीदी करें। उन्होंने आधार अपडेशन, जाति प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि कोई भी प्रकरण लंबित न रहें। इसके साथ ही सुविधा शिविर में बनाए गए आधार कार्ड से मिले लाभ जैसे- राशन और पेंशन इत्यादि की जानकारी ली। ड्रॉपर्स बच्चों एवं खेल के क्षेत्र में प्रतिभावान बच्चों को बेहतर शिक्षा देते हुए उनका सर्वांगीण विकास करें।

राजीव एवं मितान क्लब के अंतर्गत की जा रही गतिविधियों में युवाओं को प्रोत्साहित कर सक्रियता लाएं।

उन्होंने रंगीन मछली, झींगा उत्पादन बायोफ्लाक्स से मछली उत्पादन को बढ़ावा देते हुए लोगों को रोजगार दें।

बैठक में कृषिगत कार्यों के लिए किए गए नलकूप खनन, वन अधिकार मान्यता पत्र प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजनांतर्गत कृषक पंजीयन, केसीसी निर्माण, राजीव गांधी किसान योजनांतर्गत धान के बदले ली जा रही अन्य फसल, मिलेट प्रोसेसिंग यूनिट, बांस का प्लांटेशन, शालाओं में रनिंग वाटर के माध्यम से पहुंचाई जा रही पेयजल व्यवस्था, भूमि आबंटन इत्यादि के बारे में जानकारी ली गई।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे और संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर मुख्य रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news