बस्तर

जनता डेंगू-मलेरिया की चपेट में और सरकार नीम बेहोशी की शिकार- केदार कश्यप
11-Aug-2022 9:18 PM
जनता डेंगू-मलेरिया की चपेट में और सरकार नीम बेहोशी की शिकार- केदार कश्यप

जगदलपुर, 11 अगस्त। प्रदेश भाजपा भाजपा प्रवक्ता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस राज्य सरकार पर जनता की जान से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरे प्रदेश में डेंगू, मलेरिया सहित तमाम बीमारियों ने रौद्र रूप धारण कर रखा है और सरकार नीम बेहोशी में है। जनता को समझ में नहीं आ रहा कि सरकार है भी या नहीं? मुख्यमंत्री  को कांग्रेस के काम से फुर्सत नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपनी जिम्मेदारी से भागकर कांग्रेस की राजनीतिक भूलभुलैया में लापता हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे दिल्ली दरबार में कह रहे हों कि तेरे दर पर आया हूं, झोली भरके जाऊंगा। झोली भरने वालों की झोली भूपेश बघेल  हर तरह से भर रहे हैं तो सिंहदेव की झोली खाली ही रहना है लेकिन इसमें छत्तीसगढ़ की गरीब जनता का क्या कसूर है, जिसे अपने हाल पर छोड़ दिया गया है।

केदार कश्यप ने कहा कि वैसे तो कांग्रेस की सरकार बनने के फौरन बाद से ही छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था की गाड़ी पटरी से उतर गई थी । स्वास्थ्य विभाग की हालत कांग्रेस के सत्ता संघर्ष के कारण बिगड़ती चली गई। मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की आपसी खींचतान में स्वास्थ्य विभाग कोमा में है। कोरोना काल तक में कांग्रेस की महाभारत जनता पर भारी पड़ी। अब एक बार फिर हालात बिगड़े हुए हैं।

प्रदेश में कई लोगों की मौत इन बीमारियों के कारण हो रही है। इन सबके बाद भी मुख्यमंत्री हिमाचल और स्वास्थ्य मंत्री गुजरात में व्यस्त है। वही कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसके साथ ही डेंगू मलेरिया जैसे रोगियों की संख्या लगातर बढ़ रही है । यदि स्वास्थ्य विभाग के मंत्री को जनता से ज्यादा अपने स्वार्थ सिद्ध करने की फिक्र है तो मुख्यमंत्री खुद प्रदेश की जनता की जान बचाने आगे आयें,अन्यथा कुर्सी छोड़ दें।

लोक अदालत के लिए खंडपीठ गठित
दंतेवाड़ा,11 अगस्त। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के आदेशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी शनिवार को किया जायेगा। जिसके लिए खण्डपीठ का गठन किया गया है।  जिले की विभिन्न तहसील अंतर्गत खंडपीठ की कार्यकारिणी उस गठित कर दी गई है। जिसे लोक अदालत के दिवस अपनी कार्यवाही कलेक्टर कार्यालय को दोपहर 3 बजे तक प्रेषित करनी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news