कांकेर

पोदला उरस्कना : कांकेर पुलिस ने 35 हजार पौधे रोपे
11-Aug-2022 9:20 PM
पोदला उरस्कना : कांकेर पुलिस ने 35 हजार पौधे रोपे

कांकेर, 11 अगस्त। जिला पुलिस कांकेर मुख्यालय एवं पुलिस अनुविभाग थाना, चौकी, कैम्पों, स्कूल, अस्पताल क्षेत्र में वृक्षारोपण कर प्रकृति से जुड़े रहने का संदेश देकर लगभग 35,000 फ लदा-छायादार पौधों का रोपण किया गया।

‘‘पोदला उरस्कना-2022’’ वृक्षारोपण त्यौहार कार्यक्रम के समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित शहीद स्मारक परिसर कांकेर एवं कलेक्टर कार्यालय के पास डॉ. भीमराव अंबेडकर परिसर कांकेर में शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा शहीद के परिवारजनों के साथ मिलकर फल, छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर  जी.एन. बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , अविनाष ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , डॉ. अनुराग झा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, डॉ. चित्रा वर्मा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस , अविनाश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी नक्सल ऑप्स , डॉ. मैखलेन्द्र प्रताप सिंह उप पुलिस अधीक्षक बस्तर फाईटर्स , शहीदों के परिवारजनों,, अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक ने भी पौधारोपण किया।

इस अवसर पर शहीद के परिजनों, पुलिस अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वृक्षारोपण त्यौहार ‘‘पोदला उरस्कना-2022’’ के अवसर पर 28 जुलाई से 9 अगस्त  तक जिले के पुलिस अनुविभाग थाना चौकी कैम्पो स्कूल अस्पताल क्षेत्रों में खोमन सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़, धीरेन्द्र पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर, प्रशांत सिंह पैकरा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानुप्रतापपुर,  रवि कुजूर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर, अमर सिदार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंतागढ़ एवं थाना चौकी प्रभारीगण, पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारियों द्वारा शहीद के परिवारजनों, महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, गणमान्य नागरिकों स्कुली बच्चों के साथ मिलकर स्वच्छ एवं सौंदर्य, प्राकृतिक हरियाली का वातावरण निर्मित करने हेतु पौधारोपण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news