धमतरी

सागौन तस्करी, बीट गार्ड सस्पेंड
12-Aug-2022 3:37 PM
सागौन तस्करी, बीट गार्ड सस्पेंड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 12 अगस्त।
सिंगपुर के जंगल से तीन चट्टा सागौन लकड़ी की तस्करी का मामला उजागर हुआ है। वन विभाग ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले एक बीट गार्ड को सस्पेंड कर दिया है। तस्करी में लिप्त ट्रैक्टर को राजसात करने एवं संबंधित तस्कर का पता लगाने में लग रहे समय को लेकर कई तरह के सन्देह जताए जा रहे हैं।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 1 अगस्त को  ग्राम गाड़ाडीह में सिंगपुर परिक्षेत्र अधिकारी पंचराम साहू ने तीन चट्टा सागौन लकड़ी की तस्करी करते हुए टैक्टर को पकड़ा, लेकिन मौके से ड्राइवर फरार हो गया।
कुरुद से निरीक्षण में भेजे गए बीट गार्ड ने ट्रेक्टर में लकड़ी नहीं होने की खबर दी। तब डिप्टी रेंजर लतासिंह ठाकुर गाड़ाडीह मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर ट्रॉली सहित तीन चट्टा सागौन 0.620 घनमीटर लकड़ी को पंचनामा कर कब्जे में ले कुरूद डिपो भिजवाया।
इस संबंध में कुरुद वन परिक्षेत्र अधिकारी महादेव कनौजे ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीड गार्ड भगत चेलक को सस्पेंड कर दिया गया है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ 1927 की धारा 52, 54, 55 तथा छत्तीसगढ़ वनोपज अधिनियम 1969 की धारा 15, 16 के तहत मामला दर्ज किया गया।

जांच में हो रही देरी के संबंध में पूछे जाने पर उनका कहना है कि जब्त ट्रेक्टर शोल्ड नई है जिसमें नंबर प्लेट नहीं है, आरटीओ से चेचिस नम्बर के आधार पर वाहन स्वामी की जानकारी मांगी गई है।  ट्रैक्टर मालिक का बयान लेने के बाद लकड़ी तस्कर तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा ।

बहरहाल घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी जंगल विभाग के अधिकारी केवल कागजी कार्रवाई में लगे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news