कांकेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 12 अगस्त । सांसद मोहन मंडावी ने दुर्गुकोंदल कापसी पखांजूर क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग भानुप्रतापपुर से गढ़चिरौली वाया पखांजूर दुर्गुकोंदल रेलमार्ग विस्तारीकरण की केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांग की। श्री मंडावी ने मानसून सत्र के दौरान रेल मंत्री से मुलाकात कर इस रेल लाइन विस्तारीकरण की मांग को प्रमुखता से रखा।
ज्ञात हो कि 135 किलोमीटर तक भानुप्रतापपुर से गडचिरोली तक रेल लाइन सर्वे कार्य का टेंडर निकालने की तैयारी भी विभाग द्वारा पूरी कर ली गई है। इस सर्वे हेतु 3.37 करोड रुपए का बजट तैयार किया गया है। कांकेर सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री से भेंट वार्ता के बाद यह भी बताया कि इस रेल विस्तार से भानूप्रतापपुर अंतागड़ दुर्गुकोंदल कापसी पखांजूर आदि गढ़चिरौली महाराष्ट्र से जुड़ जाएगा, जिससे इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा। इसी प्रकार रायपुर से केंवटी व्हाया अंतागढ़ तक रेल लाइन विस्तारीकरण को सांसद कांकेर मोहन मंडावी एक चुनौती के रूप में लेते हुए इस कार्य को अंजाम दिया।
केंद्रीय रेल मंत्री से प्राप्त निर्देशानुसार केंवटी से अंतागढ़ रेल परिचालन का 13 अगस्त को कांकेर सांसद मोहन मंडावी हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। अंतागड़ क्षेत्र वासियों के लिए यह बड़ी सौगात होगी।