बेमेतरा

बहनों ने भाई को राखी बांधकर लिया सुरक्षा करने का संकल्प
12-Aug-2022 4:34 PM
बहनों ने भाई को राखी बांधकर लिया सुरक्षा करने का संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 12 अगस्त।
गुरुवार को नगर में सुबह व रात में निर्धारित समय में बहन ने भाई को राखी बांधकर रक्षा का वचन लिया।  त्योहार में अपने भाईयों को रक्षासूत्र बांधने के लिए दूरदराज इलाके से बहने जेल में बंदी अपने-अपने भाई के लिए राखी लेकर आई थी। नगर के समाजसेवी संस्था के सदस्यों ने पेड़-पौधों को राखी बांधकर सुरक्षा करने का वचन दिया।।

शुक्ल पक्ष चतुर्दशी को रक्षाबंधन मनाया गया। सुबह 9 बजकर 35 मिनट से लेकर रात 8 .25 बजे तक भद्रा होने के कारण बहनों ने सुबह भद्रा लगने के पूर्व व रात में भद्रा हटने के बाद राखी बांधी , जिसके बाद भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट किया। साथ ही भद्रा का ध्यान रखते हुए विप्र अपने यजमान बहन अपने भाई व देव स्थल पर रक्षासूत्र बांधा। कल त्यौहार के दिन बच्चे ज्यादा खुश नजर आए।

मिठाई की दुकानों में उमड़ी भीड़
त्यौहार के वजह से हलवाई की दुकानों में मिठाइयां लेने वालों की भारी भीड़ रही। शहर के दुर्ग रोड , बाजार पारा , गौरवपथ मार्ग , नगर पालिका कॉम्लेक्स , पुराना बस स्टैंड , नया बस स्टैंड व अन्य स्थानों पर संचालित मिठाई दुकानों में लोगों की भीड़ देखी गई।

बसों में पैर रखने तक की जगह नहीं
गुरुवार को त्यौहार की वजह से यात्री बसों में यात्रियों का आना-जाना लगा रहा , जिसके कारण बसों में क्षमता से अधिक यात्री भरे नजर आए। बसों में पैर रखने की भी जगह नजर नहीं आ रही थी। जैसे-तैसे कर भाई-बहन के यहां और बहन-भाई के यहां पहुचने के लिए जुगत करते नजर आए। वही दोपहिया वाहन में भी लोग आवागमन करते रहे।

पेड़-पौधों को रक्षासूत्र बांधकर सुरक्षित रखने का वचन दिया
समाजसेवी संस्था युथ अवेयर व सहयोग संस्था के सदस्यों ने रक्षाबंधन पर संस्था द्वारा लगाए गए पेड़-पौधों को रक्षासूत्र बांधकर संरक्षित व सुरक्षित रखने का वचन दिया। इस दौरान संस्था के सदस्य रमन काबरा , रामा मोटवानी , नीलू चांडक , कुलदीप  पटले , एलआर साहू , नलेश्वर साहू , बंशी साहू , गेंदलाल साहू , कान्हा पेंटर , हसन कादरी , नरेश साहू मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news