कांकेर

जन सहयोग संस्था ने मानसिक बीमार का इलाज कर पहुंचाया गृहग्राम
12-Aug-2022 5:02 PM
जन सहयोग संस्था ने मानसिक बीमार का इलाज कर पहुंचाया गृहग्राम

कांकेर, 12 अगस्त। अभाव व मानसिक रुप से कमजोर होने के कारण कई दिनों से अपने घर से 60 किमी दूर भूखे प्यासे व बीमारी से पीडि़त व्यक्ति का समाजसेवी संस्था जनसहयोग ने  उपचार किया व उसके गृहग्राम तक पहुंचाया।
लोगों ने बताया यह विक्षिप्त है । कभी भी आक्रामक हो सकता है। इसके बावजूद संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने साहस दिखाकर उससे  पूछताछ कर उसकी हालात से अवगत हो कर सहायता उपलब्ध करवाई।  

शारीरिक व मानसिक रुप से बीमार व्यक्ति की समाजसेवी संस्था के लोगों ने मानवता का परिचय देते हुए उसका इलाज करवाया। कई दिनों से भूखा प्यासा और स्नान किए बिना ही मैले कुचैले कपड़ों में वह असहाय सा पड़ा रहता था। अपना नाम प्रेमराज तादुलकर भानुप्रतापपुर का निवासी बताया, जहां उसका भाई रहता है। जन सहयोगी संस्था के सदस्यों ने सर्वप्रथम उस व्यक्ति के नहाने तथा हेयर कटिंग की व्यवस्था कराई।

शारीरिक व मानसिक रुप वह अस्वस्थ था।  जन सहयोग संस्था के कार्यकर्ताओं ने उसे स्नाान कराया व साफ सुथरे कपड़े पहनाकर भर पेट भोजन कराया। उसके बाद उसकी इच्छा व अनुमति से उसके अपने भाई के पास भानुप्रतापपुर जाने बस टिकट कटवाकर भेजवा दिया गया। संस्था के कार्यकर्ताओं की सेवा व सहायता से वह प्रसन्नचित हो कर अपने घर  जाने बस से निकल गया।
--------------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news