कवर्धा

बोड़ला में आफत की बारिश, दफ्तर, स्कूल में पानी-पानी, लोग हलाकान
12-Aug-2022 5:32 PM
बोड़ला में आफत की बारिश, दफ्तर, स्कूल में पानी-पानी, लोग हलाकान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 12 अगस्त।
सावन के महीने में लगातार हो रही बारिश के चलते विकासखंड क्षेत्र में मैदानी से लेकर वनाचंल क्षेत्रों में पानी पानी हो गया है लगातार बारिश से आवागमन प्रभावित हो रहा है वहीं नदी नाले उफान पर है खेतों में लबालब पानी भरा हुआ है साथ ही लगातार बारिश से क्षेत्र के बांध भी फूट गए हैं।वनांचल क्षेत्र में पहाड़ टूट कर सडक़ पर गिर गये हैं जिससे रक्षा बंधन त्यौहार के दिन आवागमन और लोगों का जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है।

बिशनपुरा में टूटा बांध
विकासखंड क्षेत्र के भोरमदेव कोडार मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत बिशनपुरा में सडक़ के किनारे स्थित बांध 24 घंटे हो रही लगातार बारिश के चलते टूट गया है जिससे आसपास के खेतों में पानी भर गया है और लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है मौके पर प्रशासन की टीम ने पहुंचकर इस स्थिति को संभाला है पंप लगाकर तालाब के पानी को खाली किया जा रहा है।

भंडार बांध भी लबालब
भीरा पंचायत के नगर से छीरपानी रोड में स्थित ग्राम भंडार बांध में भी पानी लबालब भर जाने से बांध फूटने का खतरा बढ़ गया है। बांध में पानी भर जाने से पानी खाली कराने की कवायद में प्रशासन के आला अधिकारी जुट गये हैं। वेस्ट वेयर में अवैध में कब्जे मैं कॉलेज का दीवाल का निर्माण किया गया है इसके अलावा क्षेत्र में अवैध कब्जा के चलते खतरे की स्थिति निर्मित हो गई है ।बांध के लबालब भरने से बांध के टूटने का खतरे की आशंका के मद्देनजर शासन प्रशासन के द्वारा तत्काल मोके पर  पहुंचकर कॉलेज के बॉउंड्री वाल को तोडक़र हटाकर पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है मौके पर प्रशासन के अधिकारी एसडीएम पीसी कोरी तहसीलदार सीताराम कंवर इरिकेशन विभाग के अफसर मौके पर उपस्थित होकर पानी को निकलवाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। भंडार बांध के लबालब भरने से खतरे से आशंकित ग्रामीण महाविद्यालय के पास में बेस्ट वेयर को खुलवाने के लिए डटे रहे ग्रामीणों की प्रशासन के साथ बहस भी हुई।

जैता टोला भी हुआ जलमग्न
24 घंटे हो रही बारिश से भोरमदेव रोड में स्थित ग्राम जैसा टोला में रात से ही गांव के दूसरी और पानी भरने लग गया था पानी भरने से गांव के तालाब फूट गए हैं और खेतों में पानी भर गया ज्यादा टोला के पास स्थित भोरमदेव पूरा रोड में दोनों कुलियों में पानी होने से सवेरे से ही भोरमदेव मार्ग बंद हो गया है वहीं घोघा घर बना भोरमदेव मार्ग में भी सडक़ में 5 फीट के ऊपर पानी चल रहा है जिससे कि सवेरे से पूरी तरह आवागमन प्रभावित हो गया इस तरह घोघा करवाना मेनिया छेत्र में दर्जनों से अधिक गांव ब्लॉक मुख्यालय से कट गए हैं लोगों का आवागमन पूरी तरीके से रुका हुआ है।

बोड़ला में भी असर
नगर पंचायत में भी वार्ड नंबर 14 में सरस्वती शिशु मंदिर के आसपास के घरों में रात से ही पानी घुस गया लोग पानी के चलते रात भर परेशान रहे सवेरे नगर पंचायत की टीम द्वारा पहुंचकर जेसीबी की मदद से वादों से पानी निकालने का उपयोग किया जा रहा है वही ढूंढा करगा दलदली रोड में स्थितसूखा नाला नदी में पुल के ऊपर से 5 फीट पानी जार नदी के किनारे पुल के पास एक परिवार को पुलिस और प्रशासन द्वारा हटाया गया  जा रहा है

दलदली घाट में गिरा पहाड़
लगातार दो दिनों के बारिश  के चलते सवेरे 9:00 बजे दलदली घाट में पहाड़ गिर कर सडक़ पर आ गया जिससे 5 ग्राम पंचायतों की 25 गांव के लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया है रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन सवेरे से पहाड़ सडक़ पर गिर जाने से लोग त्यौहार के दिन लोगों का आना जाना प्रभावित हो गया। गौरतलब है कि तरेगांव से दलदली जाने वाले मार्ग में कोटनापानी और बंजारी घाट के बीच में सडक़ किनारे  पडऩे वाले पहाड़ आज सवेरे अचानक भरभरा कर गिर गया जिससे पहाड़ का पूरा मलबा सडक़ में ही आ गयाहै सडक़ में नाली के अभाव में पानी भी चलने लगा जिसके चलते दलदली से कवर्धा आ रही बस को वहीं से वापस करना पड़ा त्यौहार के दिन इस तरह मार्ग बाधित होने से लोगों को असुविधाएं हो रही है लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र  का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news