राजनांदगांव

पुलिस अफसरों की कलाईयों में ब्रम्हकुमारी बहनों ने बांधी राखी
12-Aug-2022 5:35 PM
पुलिस अफसरों की कलाईयों में ब्रम्हकुमारी बहनों ने बांधी राखी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अगस्त।
त्यौहारों के खास मौकों पर सुरक्षा मोर्चे पर तैनात पुलिस अफसरों और जवानों को पारिवारिक माहौल का सुखद अनुभव दिलाने के उद्देश्य से ब्रम्हकुमारी बहनों की राखी से अफसर और सुरक्षाबलों की कलाईयां सजी रही।
गुरूवार को एक ओर बहनें अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए आतुर दिखी वही देश और राज्य की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे अफसर और जवानो की कलाई सूनी रही। इस भावनात्मक रिश्ते के महान पर्व पर ब्रम्हाकुमारी बहनों का ध्यान पुलिस अफसरों और सिपाहियों की ओर गया।

राजनांदगांव डीआईजी रामगोपाल गर्ग समेत कई आला अफसरों के बीच पहुंचकर ब्रम्हकुमारी बहनों ने उनकी सूनी कलाईयों को रंग-बिरंगे राखियों से भर दिया। राखी बांधनेे के पीछे बहनों का अफसरों को घर-परिवार से दूर होने के तनाव से मुक्त रखना था। डीआईजी गर्ग के कार्यालय में पहुंचे बहनों ने रिश्तों मेें मिठास बढ़ाने के लिए उन्मुक्त माहौल बना दिया। इधर पुलिस लाईन में आरआई भूपेन्द्र गुप्ता और जवानों को अन्य महिला संगठनों को महिलाओं ने राखी बांधकर  त्यौहारी खुशी को बढ़ाया।

गौरतलब है कि पिछले कुछ बरसों से जिले में ब्रम्हकुमारी बहनों और दूसरे संगठनों की महिलाओं की ओर से पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को राखी बांधकर उनके हौसलों को बढ़ा रही है। जिले में नक्सलग्रस्त थानों के जवान त्यौहारों में घर-परिवार से दूर रहते हैं। ऐसे में संगठनों की महिलाओं के इस पहल से जवानों का स्वाभाविक तनाव जहां कम होता है वहीं घर से दूर रहने का बोझ भी कम होता है। यही कारण है कि राखी पर्व पर सुरक्षाबलों का सम्मान और मनोबल बढ़ाने के लिए स्थानीय महिलाएं राखी बांधने का अनुकरणीय कदम  उठा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news