कांकेर

अवैध संबंध : पत्नी, बड़े भाई और भाभी ने मिलकर की थी हत्या, तीनों बंदी
12-Aug-2022 8:57 PM
अवैध संबंध : पत्नी, बड़े भाई और भाभी ने मिलकर की थी हत्या, तीनों बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 12 अगस्त।
अवैध संबंध के चलते पत्नी, बड़े भाई और भाभी ने मिलकर दो दिन पहले युवक की हत्या कर लाश को सडक़ किनारे फेंक दिए थे। कांकेर पुलिस ने 36 घंटे में अंधे कत्ल के तीनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर कार को भी जब्त कर लिया।  
 
पुलिस के अनुसार 10 अगस्त की सुबह एक अज्ञात शव मिलने की सूचना कांकेर पुलिस को मिली थी। पंचनामा एवं पीएम के बाद शरीर में लगे चोट के आधार पर हत्या की पुष्टि हुई थी। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आधार कार्ड से मृतक की श्रीकांत सोनी (35) धमतरी के रूप में पहचान होने के उपरांत परिजनों को सूचित किया गया। पीएम रिपोर्ट में मृतक की हत्या होने की पुष्टि पर थाना कांकेर में धारा 302, 201 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीएन बघेल, अविनाश ठाकुर तथा अनुविभागीय अधिकारी डॉ. चित्रा वर्मा को अपने सुपरविजन में निर्देशित कर  थाना प्रभारी कांकेर शरद दुबे के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

पुलिस टीम एवं साइबर सेल टीम द्वारा बारीकी से विवेचना करते हुए रास्ते में पडऩे वाले सभी सीसीटीवी खंगाले गए। मृतक के परिजन पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर बार-बार बयान बदल रहे थे, परंतु सीसीटीवी व अन्य साक्ष्यों के सामने आने पर अपराध करना कबूल किए।

अंधे कत्ल का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है-धमतरी निवासी मृतक श्रीकांत की पत्नी चंद्रिका ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ उससे विवाह किया था।

श्रीकांत होटल में काम करता था। बहुत ज्यादा शराब पीने का आदी था और छोटी-छोटी बातों पर गाली-गलौज मारपीट करता था। मृतक की भाभी माला बेचने घर से बाहर जाती थी। इस एकांत में मृतक की पत्नी व उसके बड़े भाई का अवैध संबंध हो गया था। श्रीकांत को जब इसके बारे में पता हुआ तो वह भाभी से विवाद करने लगा कि तुम्हारा पति मेरे पत्नी के साथ संबंध बनाता है तो तुम मेरे साथ संबंध बनाओ। इस विवाद के बाद पत्नी चंद्रिका, बड़े भाई सूर्यकांत व भाभी योगेश्वरी से आए दिन लड़ाई होने लगी। तब आरोपी चंद्रिका सोनी, सूर्यकांत सोनी उर्फ अविनाश एवं योगेश्वरी तीनों ने मिलकर श्रीकांत की हत्या करने सुनियोजित प्लान बना कर किराए की कार से दंतेवाड़ा घूमाने ले गए। वहां से वापस आते समय कांकेर के समीप कोकोड़ी मार्ग में चाकू  और हथौड़ी से प्राणघातक वार कर श्रीकांत की हत्या कर लाश को फेंक कर फरार हो गए।

तीनों आरोपी चंद्रिका सोनी, सूर्यकांत सोनी उर्फ अविनाश और योगेश्वरी को 12 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। कार सीजी 6 7271 को जब्त किया गया है तथा अन्य साक्ष्य संकलन हेतु आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है। मात्र 36 घंटे में कांकेर पुलिस ने यह उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news