कोण्डागांव

उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य पॉवर 2047 कार्यक्रम
12-Aug-2022 9:23 PM
उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य पॉवर 2047 कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 अगस्त।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला के मर्दापाल में उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य, पावर 2047 बिजली महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ विकास बोर्ड के अध्यक्ष व नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, कोण्डागांव कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश पांडे, जनपद उपाध्यक्ष मनोज सेठिया मौजूद रहे।

विधायक चंदन कश्यप ने कहा कि ऊर्जा हमारे लिए बहुत जरूरी है। इसके बिना हम किसी काम को आसानी से नहीं कर पायेंगे। पहले गांवों में बिजली की पहुंच नहीं थी और अब सभी गांवों में शासन द्वारा बिजली पहुंचाई गई है। बिजली का उत्पादन पहले से काफी अधिक हो रहा है। और हमारे छत्तीसगढ़ सरकार ने हर वर्ग के लोगों के लिए बिजली हाफ किया है जिससे छत्तीसगढ़ के आम लोगों को काफी फायदा मिला है।

कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा, आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विद्युत मंत्रालय द्वारा देश भर में उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य पावर 2047 महोत्सव देश के अलग-अलग हिस्सों में 25 से 31 जुलाई के बीच आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य राज्य और केन्द्र सरकार के बीच सहयोग, बिजली क्षेत्र की प्रमुख उपलब्धियों के बारे में आमजनों तक पहुंचाना है।

कार्यक्रम में मर्दापाल ब्लॉक अध्यक्ष सुखराम पोयाम, विधायक प्रतिनिधि वरुण सेठिया, सरपंच मर्दापाल महेंद्र पात्र, जनपद सदस्य प्रमिला बघेल, रेवती मानिकपुरी, गजेंद्र प्रसाद, बली सोढ़ी, अनूप मंडावी, रामपत कोर्राम, रतिराम नाग, आनंद यादव, गदरु यादव, रमेश यादव, अशीत कोर्राम, सुन्दर कोर्राम, रसूल कोर्राम, धीरज बघेल, रमेश मंडावी, रामधर कोर्राम, कोण्डागांव एसडीओ चित्रकांत ठाकुर, कार्यपाल निर्देशक सहदेव ठाकुर, मुकेश कुमार ईई विद्युत विभाग, एई रोहित मंडावी अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news