बेमेतरा

नपा में पार्षद को बर्खास्त करने पहली बार आया प्रस्ताव पास
13-Aug-2022 2:51 PM
नपा में पार्षद को बर्खास्त करने पहली बार आया प्रस्ताव पास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 13 अगस्त।
नगर पालिका परिषद बेमेतरा के सामान्य सभा का सामान्य बैठक शकुन्तला मंगत साहू की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष पंचू साहू, वार्ड पार्षदों एवं एल्डरमेन की उपस्थिति में सम्पन्न हुआष  जिसमें 15 विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर के द्वारा समस्त विषयों पर संबंधित विभागवार जानकारी देते हुए मान. सदस्यों को वस्तु स्थिति से अवगत कराया जिस पर चर्चा कर सर्वसम्मति से संकल्प पारित किया गया।

नगर पालिका परिषद बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत भवन भूमि ,दुकान नामांतरण हेतु प्राप्त आवेदनों में नामांतरण, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, एवं पिछड़ा वर्ग हेतु स्थायी प्रमाण पत्र हेतु, हितग्राही मूलक एवं मुख्यमंत्री पेंशन हेतु प्राप्त आवेदनो में स्वीकृति प्रदान दी गई। मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार नगर पालिका को राशि 5 करोड का संशोधित प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

परिषद की बैठक में नीतु कोठारी पार्षद वार्ड क्र.11 का अशोभनीय आचरण के कारण पार्षद पद से हटाने सर्वसम्मति से अनुसंशा कर कलेक्टर जिला को पत्र प्रेषित करने का निर्णय लिया गया। शासन के दिशा-निर्देशानुसार ‘‘हर घर झण्डा‘‘ अभियान के तहत निकाय के सभी घरो में तिरंगा झण्डा लगाने हेतु आग्रह कर शासन की योजना का क्रियान्वयन किये जाने का निर्णय लिया साथ ही बांधा तालाब पार स्थित चौपाटी परिसर में 100 फीट ऊंचा ‘‘राष्ट्रीय ध्वज‘‘ स्थापना किये जाने हेतु एवं प्रतिक्षा बस स्टैण्ड में काम्पलेक्स निर्माण हेतु प्राप्त न्यूनतम दर तथा पालिका बाजार शॉपिंग काम्पलेक्स, मां भद्रकाली शॉपिंग काम्पलेक्स एवं बांधा तालाब पार स्थित चौपाटी के दुकानों नीलामी बोली में प्राप्त होने वाले उच्चतम बोली की स्वीकृति प्रदान की गयी।

निकाय क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों में मुरूम, बजरी डलवाने अपनी सहमति प्रदान की गयी। वार्ड क्र. 13 सिंघौरी जुना तालाब, वार्ड क्र. 18 भद्रकाली तालाब एवं कईहा तालाब को लीज ,ठेका पर दिये जाने कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया। जल आवर्धन योजना के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के पाईप लाईन विस्तार एवं क्रासिंग कनेक्शन का कार्य अभी तक शत प्रतिशत पूर्ण नहीं किया गया है। इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बेमेतरा को पत्र प्रेषित कर शहर के सम्पूर्ण वार्डो को इस योजना में शामिल करते हुए सभी घरो में पानी का सप्लाई हो, इसके लिए अतिरिक्त बजट एवं पुनरीक्षित प्राक्कलन की आवश्यकता हो तो इसके लिए परिषद सहमति प्रदान किया है। बैठक में सर्व पार्षदगण, एल्डरमेन एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

सत्ता पक्ष अपनी हार नहीं पचा पा रहा
अपने खिलाफ प्रस्ताव लाए जाने को लेकर पार्षद नीतू कोठारी ने कहा कि सत्ता पक्ष अपनी हार को पचा नहीं पा रही है। परिषद में नगर का विकास , जनहित के मुद्दे उठती रही हूँ। भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखरता से बात रखती रही हूँ। सत्ता पक्ष के लोग हमेशा तानाशाही रवैय्या अपनाकर मुझे बर्खास्त करने की धमकी देते हैं। सत्ता पक्ष किसी विषय पर चर्चा करना नही चाहता। चाहे जो कार्यवाही कर ले जनहित के मुद्दों को हमेशा उठती रहूँगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news