कोण्डागांव

एक ही दिन में अलग-अलग दो युवकों ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
13-Aug-2022 2:52 PM
एक ही दिन में अलग-अलग दो युवकों ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 13 अगस्त।
केशकाल अनुविभाग अंतर्गत ग्राम बटराली में ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह खेत जाते वक्त देखा खेत के बाड़ी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है वही दूसरा विश्रामपुरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोंगेरा में एक युवक ने पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच में जुटी है ।

प्राप्त जानकारी अनुसार बालोद जिले के थाना डौंडीलोहारा अंतर्गत ग्राम चिहरो का निवासी हितेश मंडावी उम्र 22 वर्ष अपने मौसा पूरन कावड़े ग्राम शीतलापारा बटराली के घर में पिछले कुछ माह से रह रहा था जो कि जेसीबी ड्राइवर का काम करता था रक्षाबंधन के चलाते काम बन होने के कारण अपने मौसा मौसी के घर घूमने आया था । जो कल रात्रि 8.30 बजे  घर से निकला था किंतु सुबह तक घर नही लौटा । लेकिन सुबह 7 बजे ग्रामीणों के द्वारा उनके परिजनों को  पता चला कि घर के कुछ दूर खेत पर बने लाड़ी में उसने फांसी लगा लिया है । घटना के बाद केशकाल पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पहुंच कर शव को नीचे उतरवाया गया । जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों द्वारा उसके गृहग्राम चिहरो ले गए।

वही दूसरी घटना  विश्रामपुरी थाना  क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोंगेरा के समीप एक व्यक्ति ने पेड़ में फाँसी कर आत्महत्या है जिसकी सूचना ग्रामवासियो ने विश्रामपुरी पुलिस को दिया गया । घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतरवाया गया । युवक की पहचान कांकेर जिला नरहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवगांव निवासी मृतक फूलचंद शोरी पिता श्रीराम शोरी उम्र 32 के रूप में हुआ ।

थाना से मिली जानकारी अनुसार दोनो पति पत्नी उसके मायके ग्राम कोटलभट्टी आए हुए थे। जिसका दिमागी इलाज चल रहा था गुरुवार शाम को साइकल से अपने पत्नी के साथ विश्रामपुरी तरह आया हुआ था और अपने पत्नी को कुछ दूर रुकने बोला फिर कुछ दूरी पर जा कर महुआ के पेड़ में चढ़ कर फासी लगा लिया ।जिसके बाद पत्नी ने काफी देर तक इंजतार करने के बाद भी नही आने पर आसपास ढूंढना  शुरू कर दी तभी  महुआ के पेड़ पर लटका मिला । घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुरी लाया गया । जहां शव का पोस्टमार्टम करने उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news