कोरिया

ध्वजारोहण करते नपा के ठेका कर्मी की करंट से मौत
13-Aug-2022 4:12 PM
ध्वजारोहण करते नपा के ठेका कर्मी की करंट से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 अगस्त।
शनिवार की सुबह घर-घर तिरंगा अभियान के तहत स्थानीय बस स्टैंड में स्थित यात्री प्रतीक्षालय में ध्वजारोहण करते नपा के एक प्लेसमेंट कर्मचारी की करंट से मौत हो गई। घटना से नगर में शोक का माहौल है।
नगर पालिका मनेंद्रगढ़ प्रशासन द्वारा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत शनिवार की सुबह 7 बजे नपा के सभी प्लेसमेंट कर्मचारियों को अलग-अलग स्थानों में ध्वजारोहण करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने नपा के जल शाखा में प्लेसमेंट कर्मचारी के रूप में पदस्थ वार्ड क्र. 22 उरांव पारा निवासी 38 वर्षीय सुमन तिग्गा पिता जग्गू एवं ग्राम पंचायत परसगढ़ी निवासी 40 वर्षीय रामकृपाल पिता चरण सिंह सुबह करीब साढ़े 7 बजे बस स्टैंड स्थित यात्री प्रतीक्षालय की छत पर चढक़र राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को पोल में बांधकर फहराने के कार्य में लगे थे, तभी जिस पोल में ध्वज को बांधा गया था वह प्रतीक्षालय के ऊपर से गुजरे 11 केवी विद्युत लाइन के संपर्क में आ गया जिससे दोनों प्लेसमेंट कर्मचारी करंट की चपेट में आकर दूर जा गिरे।

रामकृपाल ने बताया कि कुछ पल के बाद उसे होश आने पर उसने जल शाखा में पदस्थ कर्मचारी गणेश राव को मोबाइल से घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही गणेश राव मौके पर पहुंचे तब तक आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो चुकी थी। करंट की चपेट में आए दोनों कर्मचारियों को 108 एंबुलेंस की मदद से शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुमन तिग्गा को देखते साथ मृत घोषित कर दिया, वहीं रामकृपाल को भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है।

नपा प्रशासन ने शोक-संतप्त परिवार को दी सांत्वना
घटना की सूचना मिलते ही नपा प्रशासन सहित शहर में हडक़ंप मच गया। नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, सीएमओ इसहाक खान, पार्षद, नपा के अन्य अधिकारी-कर्मचारी सभी अस्पताल पहुंचे और वहां उपस्थित मृतक की पत्नी, माँ एवं बच्चों को ढाढस बंधाते हुए मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। नपाध्यक्ष के द्वारा मृतक की पत्नी के हाथों में 1 लाख रुपए की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई, साथ ही पत्नी को प्लेसमेंट कर्मचारी के रूप में नपा में नौकरी एवं दोनों बच्चों का आत्मानंद स्कूल में दाखिला के साथ पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का आश्वासन दिया, वहीं इस हादसे के बाद नगर पालिका प्रशासन की ओर से शनिवार को नगर में निकाले जाने वाली तिरंगा यात्रा को भी टाल दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news