सरगुजा

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का अंतिम अभ्यास
13-Aug-2022 8:43 PM
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का अंतिम अभ्यास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,13 अगस्त।
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का फूल ड्रेस में अंतिम रिहर्सल शनिवार को सुबह 9 बजे अम्बिकापुर स्थित पुलिस ग्राउंड में किया गया। कलेक्टर कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व जरूरी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की व आवश्यक निर्देश दिए। रिहर्सल के दौरान ध्वजारोहण पश्चात पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों द्वारा सलामी दी गई। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। परेड कमाण्डर पुलिस उप अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन के नेतृत्व  में प्लाटूनों ने परेड का प्रदर्शन किया।

निरीक्षण में कलेक्टर कुंदन कुमार ने समारोह स्थल में अधिकारियों से वीआईपी बैठक व्यवस्था के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पत्रकारों के लिए भी बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान मंच संचालन भी बेहतर ढंग से हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कार्यक्रम की गरिमा के अनुरूप विभागीय अधिकारियों को सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये।

वाहन पार्किंग एवं प्रवेश-पुलिस ग्राउंड में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस  समारोह के दौरान दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था पुलिस पेट्रोल पंप के सामने मैदान में की गई है। वहीं व्हीव्हीआईपी हेतु समारोह स्थल में प्रवेश पुलिस क्वार्टर के सामने के गेट से तथा आम जनो के लिए गेट नम्बर 2 से प्रवेश दी जाएगी।

ज्ञातव्य है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु इस बार भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभागीय झांकी का आयोजन नहीं किया जा रहा है।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, अपर कलेक्टर एएल धु्रव, संयुक्त कलेक्टर टेकचंद अग्रवाल, एसडीएम प्रदीप साहू, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक डीके राय, जिला परियोजना अधिकारी गिरीश गुप्ता सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व पुलिस के जवान उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news