कोण्डागांव

तिरंगा पदयात्रा चौथे दिन कलगांव पहुंचा, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
13-Aug-2022 10:03 PM
तिरंगा पदयात्रा चौथे दिन कलगांव पहुंचा, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 13 अगस्त।
आजादी की 75वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभाओं में कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा 75 किलोमीटर की तिरंगा पदयात्रा की जा रही है।

इस यात्रा के चौथे दिन विधायक संतराम की अगुवाई में हाथ में तिरंगे का झंडा लेकर गाजे बाजे के साथ ग्राम चेरबेड़ से पदयात्रा का प्रारम्भ हुई, जो कि बड़ेराजपुर ब्लॉक के टेवसा से होते हुए कलगांव पहुंची। इस दौरान स्थानीय ग्रामवासियों के द्वारा जगह जगह पर तिरंगे झंडे का पुष्पमाला पहना कर स्वागत भी किया गया।

इस दौरान केशकाल मंडी अध्यक्ष धन्नू मरकाम , हीरासिंह नेताम, विधायक प्रतिनिधि साजिद आडवाणी, नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर, फिरोज मेमन, कमलेश कटारिया, मनोज तिवारी समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news