कोण्डागांव

सीआरपीएफ 188वीं वाहिनी ने निकली तिरंगा रैली, एसपी-एएसपी भी हुए शामिल
13-Aug-2022 10:05 PM
सीआरपीएफ 188वीं वाहिनी ने निकली तिरंगा रैली, एसपी-एएसपी भी हुए शामिल

कोण्डागांव, 13 अगस्त। जिला मुख्यालय कोण्डागांव के चिकलपुटी स्थित सीआरपीएफ 188वीं बटालियन मुख्यालय से अधिकारी और जवानों ने 13 अगस्त को तिरंगा रैली निकाली। इस रैली कीा सीआरपीएफ कमांडेंट भावेश चौधरी ने अगवाई की, तो वहीं कमांडेंट भावेश चौधरी के साथ कोण्डागांव एसपी दिव्यांग पटेल व एएसपी राहुल देव शर्मा भी तिरंगा लिए कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते दिखाई दिए।

13 अगस्त को सीआरपीएफ 188वीं वाहिनी ने आजादी कीं 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया। यहां कमांडेंट भावेश चौधरी के नेतृत्व में हाथों में तिरंगा लेकर तिरंगा रैली का आयोजन वाहिनी मुख्यालय से शुरू होकर एनएच 30 होते हुए बंधा तालाब पार्क तक पहुंचा। जिसमें कोण्डागांव पुलिस अधिकारी, सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्रा, शिक्षक शिक्षिकाएं, सीआरपीएफ द्वितीय कमांडेंट रोजन जिमिक, उप कमांडेंट अभिजीत काले, उप कमांडेंट कमल सिंह मीना, अन्य अधिकारी व जवान ने हिस्सा लिया।

लता ने दिया हर घर तिरंगा का संदेश
आजादी के अमृत महोत्सव 75 वर्षगांठ के अवसर पर घर घर तिरंगा अभियान के तहत लता उसेण्डी के नेतृत्व में आज तहसील पारा, फारेस्ट कालोनी, भगत सिंह वार्ड, अंबेडकर वार्ड, शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड के कई घरों में पहुंच कर तिरंगा लगाया गया। वही दूसरी ओर विद्युत विभाग के कर्मचारियों को तिरंगा प्रदान किया गया।  इस दौरान मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, मनोज जैन, ओम प्रकाश टावरी, दयाराम पटेल, जसकेतु उसेण्डी, जैनेंद्र ठाकुर, कुलवंत चहल, महेंद्र पारख, पोल्टू चौधरी, बंटी नाग, कन्हैया गुप्ता, धनसु दास, यतिंद्र सलाम, अविनाश सोरी, देवेंद्र मौर्य, सोनामणि पोयाम, बसंती ठाकुर, हर्षवीर सिंह, नानू सेन, भरत चक्रधारी, ललित देवांगन, तेज देवांगन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news