कोण्डागांव

धाकड़पारा में आजादी का अमृत महोत्सव
14-Aug-2022 3:14 PM
धाकड़पारा में आजादी का अमृत महोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंण्डागांव 14 अगस्त।
विकास खण्ड कोण्डागांव के धाकड़ पारा में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर में प्राथमिक शाला के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने हर घर तिरंगा रैली निकाला। रैली से पूर्व स्कूली बच्चों को तिरंगा झंडा की कहानी, उसके महत्व से बच्चों को परिचित कराया गया। साथ ही तिरंगा के तीनों रंगो के प्रतीक के बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले वीर सैनिकों की वीर गाथा पर भी प्रकाश डाला गया। आजादी के अमृत महोत्सव के तिरंगा रैली कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के शिक्षिका मधु तिवारी, शिक्षक दिनेश देवांगन का भरपूर सहयोग रहा।

बॉयज स्कूल ने बनाई मानव श्रृंखला
आजादी का अमृत महोत्सव देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा रैली का आयोजन शासकीय बालक उमावि कोण्डागांव में किया गया। इसमें लगभग 600 छात्रों एवं शिक्षकों ने भाग लिया। जिसमें एनसीसी, एनएसएस और स्कूली छात्र छात्राएं शामिल थे। रैली शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए जय स्तंभ चौक, बाजार पारा, मंडी रोड, डीएनके, अंबेडकर चौक, बस स्टैंड से होते हुए वापस विद्यालय पहुंची।

स्कूल के बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा जनजागरण कार्यक्रम के तहत शाउमा विद्यालय करंजी, प्राथमिक शाला, गुरुकुल के छात्र छात्राएं, शाला परिवार के सदस्य, आंगनबाड़ी, जनप्रतिनिधि और ग्रामवासियों ने सामूहिक रूप से विशाल तिरंगा यात्रा निकाला। यात्रा से वापस स्कूल मैदान पहुंच इस रैली का समापन किया गया।

इस तिरंगा यात्रा के दौरान विभिन्न संस्थाओं मे अध्यनरत छात्र छात्राओं ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ घर घर जाकर लोगों से संपर्क कर बड़े ही शान से तिरंगा फहराया व घर घर तिरंगा के महत्व को समझाते हुए इस कार्यक्रम के लिए प्रेरित किया।

सोनाबाल स्कूल में निकाली तिरंगा रैली
आजादी को 75 वर्ष पूरा होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी क्रम में हर घर तिरंगा के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं जनपद प्राथमिक शाला सोनाबाल में शिक्षकों के दिशा निर्देश पर स्कूली छात्र छात्राओं ने ग्राम में जन जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से गांव के लोगों को प्रत्येक घर में झंडा फहराने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक पुरुषोत्तम दीक्षित, संकुल समन्वयक सोनाबाल हेमदत्तेश्वर पटेल, सुरेश कुमार चंद्रवंशी, पूनम ठाकुर, श्वेता साहू, लक्ष्मी मिर्झा सहित स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news