धमतरी

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में जुटे लोग, घर-घर लहराएगा तिरंगा
14-Aug-2022 3:21 PM
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में जुटे लोग, घर-घर लहराएगा तिरंगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 14 अगस्त।
सोमवार को स्वतंत्रता दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाएगा। पर्व के पूर्व शासकीय व निजी विद्यालयों अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में पर्व की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। स्वतंत्रता दिवस के चलते शहर की दुकानों में तिरंगा, बैनर, पोस्टर, स्टीकर सहित अन्य सामानों की बिक्री हो रही है। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर स्कूलों में विद्यालय के बच्चे और शिक्षक व्यस्त हैं। विद्यालय परिसर की सफाई के बाद चूने से मार्किंग कर पर्व के लिए झंडा चौक के आसपास आकर्षक सजावट की जा रही है। नियत समय पर स्वतंत्रता दिवस समारोह प्रारंभ होगा।

झंडा पताका की हुई बिक्री
शहर के कपड़ा दुकानों, जनरल स्टोर्स व अन्य दुकान में छोटे आकार के तोरण पताका, तिरंगा, बैच, बैनर, हैंड बैंड सहित अन्य वस्तुओं की जमकर बिक्री हुई। आज भी दिनभर इन सामानों की बिक्री होगी। स्कूलों में तिरंगा कपड़ा, और तिरंगे वाले रिबन व अन्य सामानों की जरूरत होती है। इसके चलते इन सामानों की अच्छी बिक्री हो रही है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के होटलों में बूंदी सेव की डिमांड बढ़ जाती है। इस साल भी शहर के प्रमुख दुकानों में इन सामानों की अच्छी बिक्री होगी। विक्रय के लिए होटलों में बूंदी सेव तैयार हो रहा है। मालूम हो कि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय में झंडारोहण के बाद बच्चों को प्रसाद के रूप में बूंदी सेव का वितरण किया जाता है। यह परंपरा सालों से चली आ रही है।

संसदीय सचिव शकुन्तला साहू करेंगी ध्वजारोहण
जिले में 76 वां स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त को एकलव्य खेल मैदान में आयोजित होगा। संसदीय सचिव शकुंतला साहू द्वारा समारोह स्थल में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। राष्ट्रगान होगा। सुबह 9.02 बजे परेड का निरीक्षण और 9.25 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। समारोह में शहीद परिवारों को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया जाएगा। सुबह 10 बजे पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित होगा। स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय समारोह का समापन होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news