कोरिया

आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 युवा करेंगे रक्तदान
14-Aug-2022 4:47 PM
आजादी के अमृत महोत्सव पर 75 युवा करेंगे रक्तदान

बैकुंठपुर (कोरिया),  14 अगस्त। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर भारत देश अमृत महोत्सव मना रहा है। ऐसे सुअवसर को यादगार बनाने के लिए जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में युवाओं की एक टीम 75 यूनिट रक्तदान करने के लिए तैयार है। आजादी के हीरक जयन्ती समारोह को नए तरीके से मनाने के लिए बैकुण्ठपुर शहर के युवाओं की टीम याराना ग्रुप द्वारा जिला चिकित्सालय को 75 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए स्वेच्छा से 75 युवाओं ने अपना नाम दर्ज करा लिया है।

याराना ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि देश की आजादी में शामिल लाखों बलिदानियों को याद करते हुए इस पर्व पर हम जरूरत मन्द लोगों तक रक्त की उपलब्धता के लिए यह कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। जिला अस्पताल बैकुंठपुर में यह रक्तदान कार्यक्रम 15अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इसके लिए आवश्यक तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं।

याराना ग्रुप के सदस्यों ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर जो भी स्वैच्छिक रक्तदान की इच्छा रखता है कृपया अपना नाम, रक्त समूह व मोबाइल नम्बर दर्ज करवाकर इस रक्तदान शिविर में सहभागिता निभा सकते हैं। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान हेतु 15 अगस्त को जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर में दोपहर 12 बजे अपनी उपस्थिति देकर भी आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं। सभी रक्त दाताओं को रेडक्रास द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इस आयोजन के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए ग्रुप के सदस्यों से इन फोन नम्बरों 9754455393, 9424259026 पर सम्पर्क करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news