कवर्धा

आरपीएस स्कूल के छात्र-छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली
14-Aug-2022 4:51 PM
आरपीएस स्कूल के छात्र-छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 14 अगस्त।
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर रामकृष्ण स्कूल के छात्र छात्राओं ने साइकिल रैली निकाल कर अमृत महोत्सव मनाया। साइकिल रैली का आगाज नगर के भारत माता चौक से किया गया विद्यालय के प्राचार्य एम शारदा व डायरेक्टर आदित्य चंद्रवंशी के निर्देशन में रामकृष्ण पब्लिक स्कूल में आजादी के 75 साल का उत्सव मनाया जा रहा है।

इस विषय में और अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय की प्राचार्य एम शारदा ने बताया कि आजादी के 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर रामकृष्ण स्कूल में 75 प्रकार की इनडोर व आउटडोर गतिविधियों का  आयोजन किया जा रहा है । जिनमें स्पीच कंपटीशन, ग्रीटिंग कार्ड निर्माण, देश भक्ति गीत, सामूहिक देशभक्ति गीत,सोलो नृत्य, गीत सहित अनेक गतिविधियों  में विद्यालय की सभी छात्र छात्राओं के द्वारा बढ़-चढक़र जोश और उत्साह के साथ भाग लिया जा रहा है।  जिनमें आउटडोर गतिविधि के रूप में साइकिल रैली निकाली गई ।

साइकिल रैली में छात्र छात्राओं ने उत्साह एवं जोश के साथ आजादी के नारे लगाते हुए नगर के प्रमुख गलियों से गुजरे और लोगों में भी आजादी का जोश और उत्साह पैदा करने का प्रयास किया ।साइकिल रैली में विद्यालय के शिक्षक भैरव पाल रिंग खांग मंजर नियाजी भरत साहू रुचि श्रीवास्तव आशा साहू रेहाना बानो सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे इसके अलावा छात्र-छात्राओं में हेड गर्ल वंशिका धुर्वे कल्चरल हेड गर्ल राजेश्वरी बांधकर सहित 75 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news