धमतरी

संसदीय सचिव शकुंतला ने समझी कुरुद की राजनीति
16-Aug-2022 2:55 PM
संसदीय सचिव शकुंतला ने समझी कुरुद की राजनीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 16 अगस्त।
जिला मुख्यालय धमतरी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शकुंतला साहू वापसी में मंडी अध्यक्ष व जिला कांग्रेस प्रवक्ता नीलम चन्द्राकर के निवास में रुक कार्यकर्ताओं से चर्चा कर सियासी गतिविधियों की जानकारी ली।

सोमवार को कुरुद पहुंचने पर जिला पंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर ने संसदीय सचिव का स्वागत किया। जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर से चर्चा करते हुए श्रीमती साहू ने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रशासनिक व्यवस्था की जानकारी ली।

उन्होंने कुरुद विधानसभा क्षेत्र से भारत जोड़ो पदयात्रा की सफलता की मिल रही रिपोर्ट पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि हाईकमान ने आजादी के अमृत महोत्सव में पार्टी की रिति-निति को जनमन तक पहुंचाने के लिए ही भारत जोड़ो अभियान चलाया है। प्रत्येक विधानसभा में 75 किलोमीटर तक पदयात्रा कर लोगो को भूपेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताकर ग्रामीणों को कांग्रेस से जोडऩे का काम करना है।
साथ ही देश में बढ़ती मंहगाई, बेरोजग़ारी, नफरत को रोक पाने में असफल केंद्र सरकार की विफलताओं को उजागर कर भाजपा को बेनकाब करना है।

कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने पार्टी जनों को बताया कि जब से प्रदेश में भूपेश बघेल की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार आयी है, तब से प्रदेश में हर वर्ग खुशहाल है। छत्तीसगढिया मुख्यमंत्री होंने से यहां की लोक संस्कृति और परंपरा को सहेजने का काम हुआ है, गौठान और गोधन योजना की तारीफ तो केन्द्र सरकार ने भी की है। संसदीय सचिव ने संगठन को मजबूत करने एवं कार्यकर्ताओ के मनोबल को जगाने में चन्द्राकर परिवार के योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यही माहौल रहा तो इस बार जनता भाजपा का नहीं कांग्रेस का विधायक चुनेगी।

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी गीताराम सिन्हा, शाला समिति अध्यक्ष अशोक साहू, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री चंद्रप्रकाश देवांगन, महिम शुक्ला, लेखराम साहू, रिजवान रिजवी, वैभव चन्द्राकर ,कोमल साहू, उमेश कुमार, पप्पू शर्मा आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news