धमतरी

संसदीय सचिव शकुंतला ने किया ध्वजारोहण, उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित
16-Aug-2022 3:21 PM
संसदीय सचिव शकुंतला ने किया ध्वजारोहण, उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16 अगस्त।
स्वतंत्रता दिवस के 75वीं वर्षगांठ जिले में धूमधाम से मनाया। इस बार लोगों ने घर-घर में तिरंगा लगाया। देशप्रेम की भावना से जिलेवासी सराबोर रहे। जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह एकलव्य खेल परिसर में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान गाया गया। इसके बाद प्रदेश का राजकीय गीत हुआ।

मुख्य अतिथि ने कलेक्टर पीएस एल्मा और पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के साथ परेड का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आम जनता के नाम संदेश का वाचन किया। एकता और अखंडता का संदेश देते रंग-बिरंगे गुब्बारे नील गगन पर छोड़े गए। इसके साथ ही हर्ष फायर हुआ।

जिले में इस बार 9 प्लाटून ने मार्च पास्ट किया। इनमें जिला पुलिस बल पुरूष, जिला पुलिस बल महिला, नगर सेना बल पुरुष, नगर सेना बल महिला, एनसीसी सीनियर डिवीजन बालक, एनसीसी सीनियर डिवीजन बालिका, एनसीसी जूनियर डिवीजन बालिका, एनसीसी जूनियर डिवीजन नेवी बालक और रेडक्रॉस शामिल हैं। मुख्य समारोह में नक्सल मुठभेड़ में जिले के 38 शहीदों के परिजनों को मुख्य अतिथि ने शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। मुख्य समारोह में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 46 लोगों को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान गौठानों में संचालित सभी गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए धमतरी के परसतराई स्थित हमर गौठान सेवा समिति को जहां 25 हजार रूपए, शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। खाद उत्पादन में उत्कृष्ट कार्य करने पर डाही, चटौद, सरगी, गढड़ोंगरी रैयत की महिला स्व सहायता समूहों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। खाद विक्रय में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कसावाही, बकली, केकराखोली, दुगली की महिला स्व सहायता समूह को प्रशस्ति पत्र दिया गया। गोबर खरीदी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पोटियाडीह, गातापार, मोहंदी, छिपली के गौठान समिति को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

21 विद्यार्थियों का सम्मान
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न स्तर पर आयोजित रंगोली, पेंटिंग, निबंध, भाषण प्रतियोगिता में पहला तीन स्थान प्राप्त करने वाले 21 विद्यार्थियों को मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया गया। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 14 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दौड़ में पहले 3 स्थान प्राप्त करने वाले सात लोगों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य समारोह विधायक धमतरी रंजना साहू, महापौर विजय देवांगन, अनुराग मसीह, कांति सोनवानी, निशु चंद्राकर, गूंजा साहू, ओंकार साहू, नीलम चंद्राकर,  तारिणी चंद्राकर, कविता योगेश बाबर,  गुरुमुख सिंह होरा आदि मौजूद रहे।

जनसंपर्क कार्यालय में ध्वजारोहण
दुर्ग।  स्वतंत्रता दिवस पर जिला जनसंपर्क कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। जिला जनसंपर्क अधिकारी सौरभ शर्मा ने कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर कार्यालय के कर्मचारियों ने राष्ट्रगान कर तिरंगा झण्डे को सलामी दी। इस अवसर पर सहायक संचालक आर नटेश, प्रदीप कंवर, चित्रकार शशांक ठाकुर, कनक कोमरा, दिनेश साहू, किशन कुमार, मंजु कोमरा, भोलाराम यादव, हिमेश ठाकुर, हेमराव गजभिये उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news