राजनांदगांव

प्रभारी मंत्री भगत ने कलेक्टर को किया सम्मानित
16-Aug-2022 3:24 PM
प्रभारी मंत्री भगत ने कलेक्टर को किया सम्मानित

राजनांदगांव, 16 अगस्त।  खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण, योजना, आर्थिक सांख्यिकी एवं संस्कृति विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने सर्किट हाऊस में कलेक्टर डोमन सिंह को बलौदाबाजार जिले के पूर्व कलेक्टर के रूप में हेलमेट जागरूकता अभियान के तहत ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने के लिए सम्मानित किया। मंत्री भगत ने कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सडक़ सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाना आवश्यक है। इसके लिए जनसामान्य में जागरूकता लाने के लिए व्यापक पैमाने पर किया गया यह कार्य सराहनीय है।

उल्लेखनीय है कि जनसामान्य के जीवन को सुरक्षित करने के उद्देश्य से कलेक्टर डोमन सिंह ने बलौदाबाजार जिले में अभियान चलाकर लोगों को हेलमेट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने दुर्घटना से जीवन की सुरक्षा के लिए लोगों को सजग एवं सतर्क करने हेलमेट पहनने के फायदे बताकर स्वयं इस महती कार्य में जागरूकता लाने का बीड़ा उठाया। जिसके परिणाम सुखद रहे और नागरिकों में हेलमेट पहनने को लेकर एक उत्साह एवं जिम्मेदारी का भाव रहा। व्यापक पैमाने पर जब इस अभियान ने गति पकड़ी, तब इस अभियान ने गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करा लिया। इस अभियान के अंतर्गत ऐसे सभी शासकीय कर्मचारी जो हेलमेट पहनते हैं, उन्हें सम्मानित किया गया। हेलमेट जागरूकता अभियान के तहत हेलमेट का नियमित उपयोग करने वाले 5 हजार 204 नागरिकों का एक ही दिन एक समय में शॉल एवं श्रीफल देकर वृहद अभिनंदन किया गया। हेलमेट जागरूकता के लिए एक दिन एक समय पर 7 हजार 263 लोगों की बाईक रैली का आयोजन किया गया था।

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए गोल्डन गु्रप ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है। बलौदाबाजार जिले में मेरा घर-मेरा दफ्तर अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों के 52 हजार 693 अधिकारी-कर्मचारी द्वारा एक ही दिन, एक ही समय अपने कार्यालय परिसर की सफाई की गई।

स अभियान के अंतर्गत जिले के सभी शासकीय कार्यालय एवं संस्था जिनमें कलेक्टोरेट कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, एसडीएम कार्यालय सहित तहसील, सीएमओ, आंगनबाड़ी, जनपद, पंचायत भवन में व्यापक स्तर पर साफ-सफाई की गई।
इस अवसर पर  जितेन्द्र मुदलियार, नवाज खान, कुलबीर छाबड़ा, रामगोपाल गर्ग, प्रफुल्ल ठाकुर, सीएल मारकण्डेय, आशुतोष चतुर्वेदी, इंदिरा देवहारी, निष्ठा पाण्डेय, खेमलाल वर्मा, अरूण वर्मा, सरस्वती बंजारे, प्रफुल्ल गुप्ता, जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news