धमतरी

4.37 लाख की चोरी, आरोपी फरार
16-Aug-2022 3:25 PM
4.37 लाख की चोरी, आरोपी फरार

वारदात कर नहर रास्ते से रायपुर भागे चोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16 अगस्त।
श्याम रेसीडेंसी निवासी राइसमिलर पवन गोयल के घर से हुई 4.37 लाख चोरी के आरोपी 3 दिन यानी 72 घंटे बीत गए, लेकिन आरोपी नहीं पकड़े गए। अब तक कोई सुराग भी नहीं मिला है। पुलिस अफसरों ने चोरी के बाद रायपुर की ओर भागने की आशंका जताई है। साइबर सेल की मदद लेकर कोतवाली पुलिस की टीम सीसीटीवी कैमरे ढूंढकर फुटेज एकत्रित कर रहे हंै। सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, लेकिन इससे कुछ खास फायदा पुलिस को नहीं मिला है। पुलिस मध्यप्रदेश के ईरानी गिरोह पर संदेह जता रही है। हालांकि आरोपियों के पकड़ाने के बाद ही यह स्पष्ट होगा।

मुसाफिरों की पड़ताल बंद
अन्य प्रदेशों के दर्जनों लोग रोजाना काम के सिलसिले में शहर में आ रहे हैं। ये बिना मुसाफिरी दर्ज कराए शहर के होटल, लाज या रिश्तेदारों के घर में रहते हैं। अधारी नवागांव, कोष्टापारा, कुम्हारपारा, दानीटोला, सोरिद, जोधापुर, जालमपुर सहित अन्य वार्डों में बड़ी संख्या में बाहर से आए लोग अभी भी रह रहे हैं। इधर स्टॉफ की कमी से शहर मे गश्त नहीं हो पा रही है, जिस कारण आए दिन चोरी, मारपीट, चाकूबाजी सहित अन्य घटनाएं बढऩे लगी हैं।

4 बड़े चोरी के आरोपी नहीं पकड़े गए
साल 2019 में नवंबर के अंतिम सप्ताह और दिसंबर महीने की शुरुआत में लगातार 8 चोरियां हुईं। एक के बाद एक चोरी से अफसर परेशान हो गए। मध्यप्रदेश के भील गिरोह के 4 आरोपी को धमतरी और रायपुर की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर 4 चोरियों का खुलासा करने का दावा किया, लेकिन डॉ. इकबाल परवेज, सुरेंद्र मेहता के घर चोरी का सुराग नहीं ढूंढ पाई है। विकास मोबाइल में चोरी के मोबाइल व कुछ और आरोपी नहीं पकड़े गए।
दीवार तोडक़र घुसे चोरों ने कैश भी उड़ाया
जानकारी के मुताबिक कुरूद इलाके में पुरुषोत्तम किराना नाम से प्रवीण देवांगन की किराना दुकान है। प्रवीण ने रोज की तरह 14 अगस्त को अपनी दुकान खोली थी। इसके बाद रात को प्रवीण दुकान बंद करके घर चला गया था। रात को दुकान की जिम्मेदारी गार्ड के हाथ में थी।

बताया गया कि रात के वक्त गार्ड सो गया था। उधर सोमवार 15 अगस्त को सुबह 4 बजे के आस-पास 2 चोर दुकान के अंदर घुसे। उन्होंने दुकान के पीछे के हिस्से से दीवार तोड़ दिया था। अंदर घुसने के बाद गल्ले में रखा करीब 90 हजार कैश और करीब 10 हजार का काजू-किशमिश भी गायब कर दिया है।

चौकीदार ने मालिक को बताया कि वह रात को सो गया था। उसे पता ही नहीं चला कि कब चोरी हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई थी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संभागायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण
दुर्ग। स्वतंत्रता दिवसके अवसर पर संभागायुक्त महादेव कावरे ने संभागायुक्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
दुर्ग। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने कलेक्टोरेट में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news