रायपुर

बारिश थमी 12 घंटे बाद भी सडक़ों पर भरा पानी
16-Aug-2022 4:42 PM
बारिश थमी 12 घंटे बाद भी सडक़ों पर भरा पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 अगस्त।
राजधानी में दो दिन हुई लगातार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। जिसके बाद शहर के सडक़ों में बारिश थमने के बारह घंटों बाद भी भरा पानी लोगों की मुसीबत बन गई है।
लगातार हुई बारशि से शहर की सडक़े बदहाल हो गई है। सुबह घर से निकलते ही सडक़ों  पे भरे पानी का सामना करना पड़ रहा है। आवाजाही में रूकावट हो रही है। कारण यह है कि दो दिन हुए झमाझा बारिश के बाद शहर के नाली-नालों में पानी भर गया है। शहर के मोवा,शंकर नगर,भाठागांव,ईमलीडीह मार्ग,संताषी नगर के आसपास के इलाकों में सडक़ों पर भरा नालियों का पानी  इन जगहों पर सफाई के आभाव होने के कारण नालियों का जल स्तर कम नहीं हुआ है,जिसके कारण नाली का गंदा पानी अब सडक़ों की ओर फैल गया है। स्कुली बच्चों को स्कूल आने जाने में हो रही परेशानी,बच्चें सडक़ों में पसरे गंदा पानी ओैर किचड़ को पार कर स्कूल जाने को मजबूर हैं।

शहर के मुख्य मार्गों से लेकर कालोनियों के सडक़ों का यही हाल है। बताया जा रहा है कि निगम का सफाई अमला दो दिन हुए बारिश के बाद सुस्त हो गई है,सफाई के नाम पर घर-घर कचरा तो उठाया जा रहा है लेकिन जल भराव के संकट से जूझ रहे निचली बस्तियों की ओर निगम का कोई ध्याान नही नालों में भरा कचरा सडक़ों में भरा नाले का पानी निगम के सफाई कर्मचारियों का इंतजार में हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news