राजनांदगांव

कथित नक्सल गोली से ग्रामीण को मामूली चोट
17-Aug-2022 11:56 AM
कथित नक्सल गोली से ग्रामीण को मामूली चोट

मानपुर के कंदाड़ी गांव की घटना, पुलिस को नक्सली घटना पर शंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव-मानपुर, 17 अगस्त।
जिले के मानपुर इलाके के गांव में बीती रात कथित नक्सलियों के हमले में ग्रामीण को मामूली चोट पहुंची है। मानपुर के कंदाड़ी गांव के ग्रामीण ने आज सुबह पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने वारदात को लेकर शंका जाहिर की है। कथित गोली के शिकार हुए ग्रामीण की शिकायत पर कोहका पुलिस जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक कंदाड़ी गांव के रहने वाले मणिलाल शेंडे  पर तथाकथित नक्सलियों ने फायरिंग की है। घटना कल शाम साढ़े 7 बजे की है। वारदात के वक्त ग्रामीण अपने खेत की ओर जा रहा था, उसी दौरान दो कथित नक्सली भरमार बंदूक लेकर धमक गए। कुछ सवाल-जवाब के बाद भरमार बंदूक से ग्रामीण पर फायरिंग कर दी। जिससे वह मामूली रूप से जख्मी हुआ है। इधर आज सुबह मणिलाल शेंडे ने अपने साथ हुए घटना की पुलिस से शिकायत की है। जख्मी ग्रामीण का दावा है कि उस पर नक्सलियों ने हमला किया है। जबकि पुलिस के आला अफसरों ने घटना को लेकर शंका जाहिर की है।

सूत्रों का कहना है कि ग्रामीण एसआईबी का गोपनीय सैनिक है। कुछ साल पहले उसे सेवा से पृथक कर दिया गया था। पुलिस अफसरों का कहना है कि नक्सल हमले के जरिये ग्रामीण ने एक सनसनीखेज माहौल बनाने की कोशिश की है, ताकि वह पुन: सेवा में लौट आए। बताया जा रहा है कि एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने पूरे मामले को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। नक्सल हमला और साजिश दोनों बिन्दुओं पर पुलिस जांच कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news