राजनांदगांव

पत्रकारों का आशियाने का ख्वाब हुआ पूरा, सीएम ने सौंपी जमीन,
17-Aug-2022 1:49 PM
पत्रकारों का आशियाने का ख्वाब हुआ पूरा,  सीएम ने सौंपी जमीन,

 बुनियादी सुविधाओं के लिए पौने दो करोड़  देने की घोषणा

राजनांदगांव, 17 अगस्त। राजनंादगांव के पत्रकारों का आशियाना का ख्वाब पूरा हो गया है। सालों से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार आवास के लिए  उपयुक्त भूमि की तलाश में थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों की ख्वाहिश को पूरा करते 10 एकड़ जमीन में 141 पत्रकारों को भूखंड देने के दस्तावेज सौंप दिए हैं। राजधानी रायपुर के मुख्यमंत्री निवास में श्री बघेल ने एक गरिमामयी कार्यक्रम में सभी पत्रकारों को भूखंड संबंधी दस्तावेज अपने करकमलों से दिए। वहीं बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए एक करोड़ 80 लाख रुपए की राशि देने का भी मुख्यमंत्री ने ऐलान किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को अपने निवास कार्यालय में प्रेस क्लब राजनांदगांव द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब राजनांदगांव में 75 लाख रुपए की लागत से विस्तारित भवन का लोकार्पण करने सहित पत्रकार कॉलोनी का भूमिपूजन किया। उन्होंने राजनांदगांव के 141 पत्रकारों को आवासीय भूमि के दस्तावेज का वितरण भी किया।

मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि छत्तीसगढ़ में पत्रकारों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिले, उनका तथा उनके परिजनों का जीवन सुगम हो, इसके लिए हमने राज्य में पत्रकारों के कल्याण के लिए हर जरूरी कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि एक पत्रकार का काम बहुत चुनौतीपूर्ण होता है। उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है कि आर्थिक कठिनाईयों का सामना करते अपने परिजनों के प्रति भी अपने कर्तव्यों को पूरा करें। लोगों तक सूचनाएं पहुंचाने की भागम-भाग में पत्रकार को अपने परिजनों के लिए समय पर जरूरी चीजों का इंतजाम करना भी कठिन हो जाता है। शासन ने अपनी इस जिम्मेदारी को महसूस किया कि पत्रकारों के जीवन की कठिनाईयों को कम किया जा सके, ताकि वे निश्चिंत होकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर सके, इसीलिए राजनांदगांव के पत्रकारों ने जब जमीन की मांग की तो उन्हें तत्परता से 10 एकड़ जमीन शासन की ओर से उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव में प्रेस क्लब भवन के विस्तार से पत्रकारों को अपनी रचनात्मक गतिविधियों के संचालन में बेहतर सुविधा होगी। यह भी खुशी की बात है कि आज पत्रकारों को आबंटित भू-खंडों के रजिस्ट्री का वितरण हुआ। मुझे बताया गया है कि समिति द्वारा राजनांदगांव के 141 पत्रकारों को मात्र एक लाख रुपए की दर से 1980 वर्गफीट के भू-खंड आबंटित किए गए हैं। इसके लिए पत्रकारों की मांग पर शासन द्वारा सोसायटी को 10 एकड़ भूमि आबंटित की गई थी, ताकि पत्रकारों के अपने घर का सपना पूरा हो सके।  मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राजनांदगांव को संस्कारधानी के नाम से जाना जाता है। यहां विविध साहित्यिक गतिविधियों के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में भी एक विशिष्ठ पहचान है।

कार्यक्रम को महापौर हेमा देशमुख, अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव नवाज खान ने भी संबोधित किया और उनके द्वारा राज्य में पत्रकारों के कल्याण के लिए संचालित कार्यों की सराहना की गई। प्रेस क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रहरि ने आभार व्यक्त करते कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जमीन आबंटन के कार्य के लिए तत्परता दिखाई। प्रेस क्लब से जब मदद के लिए आग्रह किया गया उन्होंने तुरंत सहायता की। उन्होंने बुनियादी सुविधाओं के लिए राशि स्वीकृत करने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के संरक्षक जितेन्द्र मिश्रा ने किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ युवा आयोग जितेंद्र मुदलियार, अध्यक्ष राजगामी संपदा न्यास राजनांदगांव विवेक वासनिक, आरपी सिंह, कलेक्टर डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर,  नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम अरूण वर्मा, उप संचालक जनसंपर्क डॉ. उषा किरण बड़ाईक, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता सहित प्रेस क्लब राजनांदगांव के अन्य  पदाधिकारी उपस्थित थे।

 सीएम ने एसपी-कलेक्टर का किया सम्मान

समारोह में मौजूद राजनंादगांव कलेक्टर डोमन सिंह और एसपी प्रफुल्ल ठाकुर का मुख्यमंत्री ने सम्मान किया। भूखंड आबंटन को विधिवत रूप देने में दोनों अफसरों की महती भूमिका रही। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर डोमन ङ्क्षसह और एसपी प्रफुल्ल ठाकुर को प्रतीक चिन्ह दिया। इस दौरान जिलेभर के अलग-अलग अफसर भी मौजूद थे। जिसमें प्रमुख रूप से आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी एवं अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news