धमतरी

केंद्र की मोदी सरकार हर क्षेत्र में विफल- डॉ.लक्ष्मी ध्रुव
17-Aug-2022 4:19 PM
केंद्र की मोदी सरकार हर क्षेत्र में विफल- डॉ.लक्ष्मी ध्रुव

75 किलोमीटर की गौरव पदयात्रा का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 17 अगस्त।
  प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी द्वारा आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव गौरव भारत जोड़ो अभियान के तहत पदयात्रा 13 अगस्त को निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता समेत ग्रामीण जन सम्मिलित हुए।

फरसियां के महामाई मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद इस पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। फऱसियां, गोरेगांव, अमाली, संबलपुर, छिपली के बाद नगरी के बजरंग चौक में समापन किया गया। इस कार्यक्रम में पदयात्रा सह प्रभारी नीलम चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी योजनाओं के माध्यम से छत्तीसगढ़ की जनता को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का कार्य किया है। कांग्रेस ने हमेशा देश को जोडऩे का कार्य किया है।

पूर्व विधायक अंबिका मरकाम ने कहा कि सभी वर्ग धर्म के लोगों ने मिलकर देश को आजादी दिलाई है और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल जी के मुख्यमंत्री बनने के पश्चात छत्तीसगढ़ की संस्कृति व सभ्यता को संरक्षण और बढ़ावा देने का कार्य निरंतर किया जा रहा है।

पदयात्रा प्रभारी एवं सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने कहा सिहावा विधानसभा के 75 किलोमीटर की पदयात्रा का आज समापन दिवस है। उन्होंने कहा कि देश को आजादी मिलने के बाद कांग्रेस सरकार ने कड़ी मेहनत व अपने अथक प्रयास से सरकारी उपक्रम तैयार किया देश की जनता की भलाई व देश के विकास के लिए कार्य किए लेकिन आज मोदी सरकार सरकारी उपक्रमों को अपने उद्योगपति मित्रों को बेच दिया उन्हें फायदा पहुंचाने के लिए।केंद्र के मोदी सरकार हर क्षेत्र में विफल है बीजेपी के विचारधारा के लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में कभी हिस्सा ही नहीं लिया और आज यह राष्ट्रवाद की बात करते हैं। भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ देश के समक्ष एक मॉडल के रूप में अपनी अलग पहचान रखता है छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी दर मात्र 0.8 प्रतिशत है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी ने किसानों का कर्जा माफ किया बिजली बिल हाफ किया भूमिहीन मजदूरों को ?7000 दिए मुख्यमंत्री जी ने गौमूत्र भी खरीद रहे हैं छत्तीसगढ़ लगातार विकास कर रही है और 2023 में छत्तीसगढ़ में पुन: सरकार बनाएगी।

जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी एवं मीना बंजारे तथा अंजोर निषाद ने अपने उद्बोधन में केंद्र की सरकार को कोसा। अंत में आभार प्रदर्शन भूषण साहू ने किया तथा मंच संचालन आसिफ खान ने किया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंजीत छाबड़ा,लखनलाल ध्रुव सदस्य पीसीसी शोमी राम नेताम, भूषण साहू ,कैलाश नाथ प्रजापति, भानेन्द्र ठाकुर, रवि ठाकुर ,सचिन भंसाली ,छबि ठाकर,शकुंतला ठाकुर ,तामेश्वरी मरकाम ,रामेश्वरी साहू ,अनसूया साहू, नंदनी कंचन ,माखन भरेवा, गजेंद्र कंचन ,निलंबर साहू, अमन साहू ,विशंभर ध्रुव, ज्ञानचंद ,जनक साहू ,अजीत कुमार ,प्रदीप सोन, रामेश्वरी साहू ,वेद राम साहू, राजेंद्र ठाकुर ,मुनेंद्र ध्रुव एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news