महासमुन्द

शिक्षकों की मांग के लिए जिला शिक्षा अधिकारी का घेराव, तत्काल कार्रवाई हुई
17-Aug-2022 4:32 PM
शिक्षकों की मांग के लिए जिला शिक्षा अधिकारी का घेराव, तत्काल कार्रवाई हुई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,17 अगस्त।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक जैन, विधानसभा अध्यक्ष संजय यादव ने कल कमारडेरा, जोरातराई के ग्रामीणों एवं पालकों से मिलकर शिक्षकों की मांग हेतु जिला शिक्षा अधिकारी का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष भूपेन्द चन्द्राकर ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आम आदमी पार्टी का ग्राम प्रोफाइल भरने का अभियान चल रहा है। जिसमें ग्राम कमारडेरा, जोरातराई के ग्रामीणों के स्कूल, नवीन प्राथमिक शाला में पिछले दो सालों से एक ही शिक्षक होने की शिकायत की गई है। वहां स्कूल के पांच कक्षाओं को एक ही शिक्षक पिछले दो सालों से पढ़ा रहे हंै।

आम आदमी पार्टी ने इसे गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए ग्रामीण एवं पालकों के साथ मिलकर जिला शिक्षा अधिकारी का घेराव किया और कहा कि यदि स्कूल में तत्काल शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की जाती है, तो ग्रामीण स्कूल में तालाबंदी की जाएगी। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल कार्यवाही हुए एक शिक्षक की नियुक्ति का पत्र ग्रामीणों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को सौंपा है। ज्ञापन सौंपने वालों में भूपेन्द्र चंद्राकर, अभिषेक जैन, संजय यादव, कादिर चौहान,अगेश्वर यादव, ग्राम कमारडेरा के ढालू राम नेताम, डिगेश्वर यादव,ईश्वर निषाद,हेमन्त कुमार,तेजराम यादव,सदाराम दीवान,ललित राम यादव, घसीयाराम यादव, ललतूराम, जनक लोधी, नरेन्द्र ध्रुव, आदि शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news