महासमुन्द

पिरदा कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए उमड़ी भीड़
17-Aug-2022 4:40 PM
पिरदा कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए उमड़ी भीड़

महासमुंद,17 अगस्त। शासकीय नवीन महाविद्यालय पिरदा में प्रवेश हेतु निर्धारित अंतिम दिवस में विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। विज्ञान संकाय के प्रवेश प्रभारी नवीन कुमार साहू एवं कला संकाय के प्रवेश प्रभारी मकरध्वज राणा ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार 16 अगस्त 2022 को ओपन काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश हेतु विद्यार्थियों को अंतिम अवसर दिया गया। इसी निर्देश के अनुपालन में महाविद्यालय में विद्यार्थियों की भारी आमद रही।
गौरतलब हो कि राज्य शासन द्वारा हाल ही में सहायक प्राध्यापकों की भर्ती की गई है। जिसके तहत शासकीय नवीन महाविद्यालय, पिरदा में 9 नवीन सहायक प्राध्यापकों की पदस्थापना हुई है।

प्राचार्य बृजलाल पटेल ने बताया कि पिरदा कॉलेज में विज्ञान एवं कला संकाय में स्नातक स्तर तक कक्षाएं स्वीकृत हैं। यह राज्य का इकलौता ऐसा कॉलेज है, जहां शत-प्रतिशत शैक्षणिक स्टॉफ  हैं। इसलिए अंचल के विद्यार्थियों में इस कॉलेज में प्रवेश लेने हेतु उत्साह का माहौल है। विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार निर्धारित तिथि से स्नातक स्तर की कक्षाएं प्रारम्भ कर दी गयी हैं। उपरोक्त जानकारी हिंदी के सहायक प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी अंकित भोई ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news